एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित सूचीबद्ध कंपनियों ने 2019-20 और 2021-22 के बीच पीएम केयर्स फंड में कम से कम 2,913.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. शीर्ष पांच दानदाताओं में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल हैं.
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में सरकार की 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने बताया कि बिक्री पेशकश के लिए मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुक़ाबले सात प्रतिशत कम है.