विमान के आपातकालीन निकास द्वार खोलने की घटनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में कहा कि बीते पांच वर्षों में हुई ऐसी एकमात्र घटना 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से त्रिची जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हुई थी. उन्होंने ऐसा करने वाले यात्री का नाम नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस पहले ही दावा कर चुकी है कि यह यात्री भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या थे.
विमानन कंपनी इंडिगो ने बिना कोई नाम लिए एक बयान में कहा है कि उसके एक यात्री ने दिसंबर 2022 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा के दौरान आपात दरवाज़ा खोल दिया था. ख़बरों के मुताबिक़ यह व्यक्ति भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे. कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल किया है कि सरकार ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की इस घटना को क्यों छिपाया.