चेन्नई की क़ाइद-ए-मिल्लत ट्रस्ट ने ‘निडर पत्रकारिता’ के लिए द वायर को सम्मानित किया

चेन्नई की क़ाइद-ए-मिल्लत एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट ने पुरस्कार देते हुए कहा कि हम मूल्य आधारित और निडर पत्रकारिता में द वायर के उत्कृष्ट योगदान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अनवरत संघर्ष को स्वीकार करते हैं.