रेलवे में लगभग 2.74 लाख पद ख़ाली, सुरक्षा श्रेणी में 1.7 लाख से अधिक पद रिक्त: आरटीआई

आरटीआई क़ानून के तहत ​दी गई जानकारी में रेलवे ने कहा है कि एक जून तक ‘लेवल-1’ या प्रवेश स्तर के कर्मचारियों सहित ‘ग्रुप-सी’ श्रेणी में 2,74,580 पद ख़ाली हैं. इसमें सुरक्षा श्रेणी में 1,77,924 रिक्तियां शामिल हैं.