ओड़िशा में जगतसिंहपुर ज़िले के पारादीप बंदरगाह पर एक जहाज में रूसी नागरिक मिलाकोव सर्गेई पाए गए. बीते दिसंबर में रूसी सांसद पावेल एंटोव की रायगड़ा शहर में होटल की तीसरी मंज़िल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि व्लादिमीर बाइडेनोव होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे.