रोहित वेमुला केस में क्लोज़र रिपोर्ट देने के बाद तेलंगाना पुलिस ने ‘और जांच’ की बात कही

रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस की क्लोज़र रिपोर्ट में सभी आरोपियों को ‘क्लीन चिट’ दी गई है. साथ ही ये दावा किया गया कि रोहित वेमुला दलित नहीं थे और उन्होंने अपनी ‘असली पहचान’ ज़ाहिर हो जाने के डर से आत्महत्या की थी.