सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1960 में की गई थी. संधि के तहत सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया था. पूर्वी नदियों का औसत 33 मिलियन एकड़ फुट जल पूरी तरह इस्तेमाल के लिए भारत को दे दिया गया और पश्चिमी नदियों का क़रीब 135 मिलियन एकड़ फुट पानी पाकिस्तान को दिया गया.
पंजाब के लुधियाना में मटेवारा जंगल और सतलुज नदी के पास 1,000 एकड़ ज़मीन में टेक्सटाइल पार्क बनाना प्रस्तावित था. पिछली कांग्रेस सरकार की इस परियोजना का आम आदमी पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए विरोध किया था लेकिन सत्ता में आते ही उसने इस पर आगे बढ़ने का फैसला किया, जिसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था.
मत्तेवाड़ा जंगल कई पक्षियों, बंदरों, हिरणों, मृगों, जंगली सूअर, नीलगाय और मोरों इत्यादि का घर माना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह लुधियाना शहर के लिए फेफड़े का काम करता है. अगर पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तावित औद्योगिक पार्क बनता है तो इससे न सिर्फ़ वन्यजीव, बल्कि मानव जीवन भी बुरी तरह प्रभावित होगा.