असम: कथित राष्ट्र विरोधी कविता लिखने पर गिरफ़्तार छात्रा की रिहाई की मांग

19 वर्षीय बर्षाश्री बुरागोहेन को सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी कविता पोस्ट करने के आरोप में बीते 18 मई को असम के गोलाघाट ज़िले से गिरफ़्तार किया गया था. छात्रा ने कथित तौर पर उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) से जुड़ने की भी इच्छा ज़ाहिर की थी. कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने उनकी गिरफ़्तारी को लेकर असम सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस ने सवाल किया कि उल्फा से माफ़ी मांगने वाले मंत्री संजय किशन और गायक ज़ुबीन गर्ग के ख़िलाफ़