आंध्र प्रदेश के एनटीआर ज़िले का मामला. घटना के सामने आने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अनुसूचित जाति सेल ने विरोध प्रदर्शन किया. सेल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शासन में दलितों पर हमले बढ़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक पर सत्तारूढ़ दल के अनुयायियों ने हमला किया.
उत्तर प्रदेश के आगरा का मामला है. सोशल मीडिया में वायरल 30 सेकंड के वीडियो में आरोपी, घायल व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी दिखाई दे रहा है, जो ज़मीन पर बेहोश पड़ा हुआ है. आरोपी और अन्य लोग घायल व्यक्ति को गाली देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी का घर उनकी पैतृक संपत्ति थी. इसे अधिकारियों द्वारा ध्वस्त नहीं किया जाना चाहिए था. चाहे आरोपी कोई भी हो, उसके परिवार को परेशानी नहीं उठानी चाहिए. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आरोपी, विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि था.