वरवरा राव की नई किताब से प्रकाशक ने ‘हिंदुत्व, भगवाकरण, संघ परिवार’ जैसे शब्द हटाए: रिपोर्ट

एल्गार परिषद मामले में ज़मानत पर बाहर तेलुगू कवि वरवरा राव की नई किताब 'वरवरा राव: ए रिवोल्यूशनरी पोएट' का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा किया जा रहा है. यह राव द्वारा लिखी तेलुगू कविताओं का अंग्रेज़ी में अनूदित पहला संग्रह है.