वैशाली के एसपी एमएस ढिल्लन ने हाजीपुर के एसएचओ को इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. आरोप है कि इन अधिकारियों ने जिले से तबादला होने के सालों बाद भी लंबित मामले अन्य अधिकारियों को नहीं सौंपे थे.
मामला अक्टूबर 2018 का है. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक पार्क में महिला और पुरूष ग़लत काम कर रहे थे, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर व्यक्ति फरार हो गया था जबकि वहां मौजूद महिला से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की.