कोरोना: बीते 24 घंटों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के राज्यपाल सहित विभिन्न नेता संक्रमित पाए गए

रविवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की थी. उनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, यूपी भाजपा अध्यक्ष और राज्य के एक मंत्री भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

/
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई)

रविवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की थी. उनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, यूपी भाजपा अध्यक्ष और राज्य के एक मंत्री भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: बीते चौबीस घंटों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित समेत कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

इनमें कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह शामिल हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था.

रविवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह अपने संक्रमित होने की पुष्टि की थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

उन्होंने ऐसा गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में आने के कारण किया है. उनके दफ्तर की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक उनका स्वास्थ्य बिल्कुल सही है और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी लक्षण नहीं है.

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए.

स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वह दिशा-निर्देश के अनुसार स्वयं पृथक-वास में चले जाएं और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि डॉक्टर की सलाह पर वह खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

 

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह (जलशक्ति मंत्री) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के दो-तीन दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे.

ज्ञात हो कि रविवार सुबह उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया था.

प्रदेश में कोरोना वायरस से किसी मंत्री की मौत का यह पहला मामला है. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार कमल रानी को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपर थायरॉइड जैसी बीमारियां भी थीं.

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिुयरप्पा ने रविवार रात ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि वह ठीक हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और स्वयं ही पृथक-वास में चले जाएं.’

इसी दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, मामूली संक्रमण होने के चलते उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी थी.

राजभवन में तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद 80 वर्षीय पुरोहित 29 जुलाई से खुद ही क्वारंटीन में चले गए थे.

कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्यपाल को घर पर ही क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है और एक चिकित्सीय दल उनकी निगरानी करेगा. राज्यपाल रविवार को कावेरी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे.

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वाराज ने बुलेटिन में कहा, ‘पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उनमें लक्षण नहीं हैं और संक्रमण मामूली होने के चलते उन्हें घर में पृथक-वास की सलाह दी गई है. कावेरी अस्पताल का चिकित्सकीय दल उनकी निगरानी करेगा.’

सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है.

उन्होंने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है. कार्ति ने ट्वीट किया, ‘जांच में मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मेरे अंदर इसके मामूली लक्षण हैं और चिकित्सा परामर्श के अनुसार मैं अपने घर पर आइसोलेट हूं.’

कांग्रेस ने नेता कहा, ‘मैं उन सभी लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का अनुसरण करने का आग्रह करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं.’

छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस के एक विधायक समेत के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कांग्रेस विधायक और भिलाई नगर निगम के मेयर देवेंद्र यादव (29) ने ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

 

बता दें कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सोमवार को हुई उनकी तीसरी रिपोर्ट में भी उन्हें पॉजिटिव पाया गया है.

इस बीच पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनष घोष (60) का जून में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था.

वहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार कोबताया कि उनकी ताजा रिपोर्ट में संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है और वह अस्पताल से छुट्टी के बाद अब घर में पृथक-वास में रहेंगे.

हालांकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह अभी संक्रमित हैं और चिकित्सा निगरानी में रहेंगे.

गौरतलब है कि देशभर में अब तक इस महामारी से संक्रमण के मामले बढ़कर 1,805,838 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 38,176 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)