हिमाचल प्रदेश में मृत पाए गए अभिनेता आसिफ़ बसरा

अभिनेता आसिफ़ बसरा ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट, काय पो चे जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके थे. इसी साल रिलीज़ हुई थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में भी उन्होंने काम किया था. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है.

/
आसिफ बसरा. (फोटो साभार: विकिपीडिया/सतदीप गिल)

अभिनेता आसिफ़ बसरा ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट, काय पो चे जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके थे. इसी साल रिलीज़ हुई थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में भी उन्होंने काम किया था. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है.

आसिफ बसरा. (फोटो साभार: विकिपीडिया/सतदीप गिल)
आसिफ बसरा. (फोटो साभार: विकिपीडिया/सतदीप गिल)

शिमला: ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट, काय पो चे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता आसिफ बसरा का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धर्मशाला शहर स्थित एक निजी आवासीय कॉम्प्लेक्स में वह मृत पाए गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनका शव घर में लटका हुआ मिला.

एएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, वह मौत के कारणों की जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या की वजह से उनकी मौत हुई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अभिनेता ने धर्मशाला के उपनगर मैकलियोडगंज में किराये पर एक घर ले रखा था.

आसिफ बसरा अमेजॉन प्राइम पर इसी साल रिलीज हुई थ्रिलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित वेब सीरीज ‘होस्टेजेज’ में नजर आए थे. इसके अलावा 1993 के मुंबई बम धमाकों पर आधारित फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ और साल 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म ‘परजानिया’ में भी उन्होंने काम किया था.

‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘कृष 3’, ‘एक विलेन’, ‘मंजूनाथ’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों में भी वह किरदार निभा चुके थे. कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी आसिफ बसरा ने काम किया था, जिसमें अमेरिकी कॉमेडी फिल्म ‘आउटसोर्स्ड’ और माइकल ओ. सज्बेलैंड की फिल्म ‘वन नाइट विथ द किंग’ शामिल हैं. इस फिल्म में वह प्रख्यात अभिनेता ओमर शरीफ और पीटर ओ’टूले के साथ नजर आ चुके हैं.

आसिफ का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में 27 जुलाई 1967 को हुआ था.