छत्तीसगढ़: रायपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित चार मरीज़ों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजधानी अस्पताल का मामला. घटना की जांच के ज़िलाधिकारी ने आदेश दे दिए हैं. राहुल गांधी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की.

/
(फाइल फोटो: पीटीआई)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजधानी अस्पताल का मामला. घटना की जांच के ज़िलाधिकारी ने आदेश दे दिए हैं. राहुल गांधी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की.

(फाइल फोटो: पीटीआई)
(फाइल फोटो: पीटीआई)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई.

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में शनिवार शाम आग लगने से चार मरीजों की मृत्यु हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.

यादव ने बताया कि शनिवार शाम राजधानी अस्पताल में अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में एक मरीज की जलने से तथा तीन अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे. जिस वार्ड में आग लगी उस वार्ड में नौ मरीजों को रखा गया था. आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन चार मरीजों को नहीं बचाया जा सका.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी.

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है तथा मृत मरीजों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

घटना की जांच के जिलाधिकारी ने दिए आदेश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने के बाद कोरोना वायरस के चार मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि रायपुर के राजधानी अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी.

घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी भारती दासन ने दिए हैं. अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एक अधिकारी ने बताया, ‘घटना में चार लोगों की मौत हुई है. एक की मौत झुलसने से और तीन की दम घुटने के कारण हुई.’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि आग पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और अन्य वार्ड तक फैल गई.

राहुल गांधी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायपुर के एक अस्पताल में आग लगने से मरीजों की मौत की घटना पर रविवार को शोक व्यक्त किया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘रायपुर के एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने की खबर दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी सवेदना हैं.’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने की अपील है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq