मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं किसान: कृषि मंत्री

देश भर में जारी किसान आंदोलन को लेकर जब मीडिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने यह जवाब दिया.

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (फोटो: फेसबुक)

देश भर में जारी किसान आंदोलन को लेकर जब मीडिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने यह जवाब दिया.

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (फोटो: फेसबुक)
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (फोटो: फेसबुक)

पटना: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में चल रहा किसानों का आंदोलन मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए है.

इस बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है और विपक्षी पार्टियों ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए असामान्य तरीका अपनाया है. क्योंकि वे कुछ हज़ार सदस्यों वाले संगठनों से जुड़े हैं.

किसानों ने ऋण माफी तथा उपज का सही मूल्य मिलने जैसी मांगों को लेकर 10 दिन का विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. किसानों ने सब्ज़ियों, दूध तथा अन्य उत्पाद सड़कों पर गिरा दिए तथा अनेक शहरों के लिए आपूर्ति रोक दी.

इस संबंध में पूछे जाने पर राधामोहन ने कहा, ‘देश में 12-14 करोड़ किसान हैं. किसी भी संगठन में हज़ार-दो हज़ार किसान होना स्वाभाविक है. और मीडिया में आने के लिए अनोखा काम करना ही पड़ता है.’

कृषि मंत्री के इस बयान के लिए उनकी तीखी आलोचना हो रही है. बिहार में विपक्षी पार्टियों ने उन पर किसानों की दुर्दशा के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और उन्हें हटाने की मांग की.

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्याओं का शीघ्र हल करेगी और उनका प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए कृषि उत्पादों के लाभकारी समर्थन मूल्य की घोषणा करेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों और जनता के हित में नीतियां चला रही है. साथ ही करोड़ों रुपये की अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिसमें किसानों, कमज़ोर तबके के लोगों तथा महिलाओं को शामिल किया गया है.

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में लोकतंत्र है और हम प्रदर्शन कर रहे किसी व्यक्ति पर एेतराज नहीं करते. किसानों के प्रदर्शन के पीछे के कारणों पर मैं नहीं जाना चाहता. लोग ख़ुद देखेंगे और प्रतिक्रिया देखेंगे. उनके मुद्दे का जब हम दीर्घकालिक हल लेकर आएंगे तब लोग स्वयं देखेंगे.

वे इस दौरान मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)