अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक तिरोंग अबो, अपने बेटे और दो पुलिसकर्मियों समेत कुछ अन्य लोगों के साथ असम से लौट रहे थे. अरुणाचल प्रदेश के तिरप ज़िले के बोगापानी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी.
ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के तिरप ज़िले में एनएससीएन (आईएम) के अज्ञात हमलावरों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तिरोंग अबो, उनके बेटे, दो सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जिले की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक तिरोंग अबो इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे थे.
तिरप उपायुक्त पीएम थुंगन ने बताया कि अबो असम से अपने विधानसभा क्षेत्र खोंसा पश्चिम लौट रहे थे और उस समय उनके बेटे और दो पुलिसकर्मी भी साथ थे, जैसे ही उनका वाहन सुबह लगभग 11:30 बजे ज़िले के बोगापानी गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर गोलियां चला दीं, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Shocked and anguished by the killing of MLA Tirong Aboh ji, his family & others in Arunachal Pradesh.
It is an outrageous attempt to disturb peace and normalcy in the North East. The perpetrators of this heinous crime will not be spared. My condolences to the bereaved families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 21, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर विधायक तिरोंग अबो की हत्या पर शोक जताते हुए कहा, ‘विधायक तिरोंग अबो जी, उनके परिवार और अन्य की हत्या पर स्तब्ध हूं. यह पूर्वोत्तर में शांति भंग करने का प्रयास है. इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.’
Meghalaya CM Conrad Sangma: NPP is extremely shocked and saddened by the news of the death of its Arunachal MLA Tirong Aboh and his family. We condemn the brutal attack and urge HM Rajnath Singh and PM Modi to take action against those responsible for such attack (file pic) pic.twitter.com/cLCu7uKBgT
— ANI (@ANI) May 21, 2019
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड पी. संगमा ने इस घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.
संगमा ने ट्वीट कर कहा, ‘एनपीपी अरुणाचल प्रदेश के विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार के सदस्यों की मौत से स्तब्ध और दुखी है. हम इस बर्बर हमले की निंदा करते हैं और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी से इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं.’
I'm shocked and saddened by the brutal attack and tragic killing of MLA Shri Tirong Aboh of Arunachal Pradesh, his family including 11 people. Strongest possible action will be taken against those responsible for such dastardly attack.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 21, 2019
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए हमलावरों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया.
Arunachal Pradesh Home Minister, Kumar Waii on death of MLA Tirong Aboh and his family: I condemn this incident. This kind of an incident has never taken place before. An inquiry into the incident is important. A political rival has done this. pic.twitter.com/9uSHvNvxNd
— ANI (@ANI) May 21, 2019
इस हमले की निंदा करते हुए राज्य के गृह मंत्री कुमार वई ने कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं. इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. इस घटना की जांच महत्वपूर्ण है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ने यह किया है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)