बृजभूषण के क़रीबी के डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बनने से निराश पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास लिया

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव के बाद संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया है, जो महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं. बृजभूषण पर आरोप लगाते हुए इस साल जनवरी में पहलवानों ने राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया था.

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती निकाय ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ हुए व्यवहार की आलोचना की

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन जताते हुए एक बयान जारी किया है. निकाय ने कहा कि यह अब तक की जांच के परिणाम न आने पर निराशा व्यक्त करता है और संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है.

विश्व कुश्ती संस्था ने सभी राष्ट्रीय संघों से भारत के साथ संबंध ख़त्म करने को कहा

पाकिस्तानी निशानेबाज़ों को वीज़ा नहीं देने के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति पहले ही भविष्य में भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों की मेज़बानी पर रोक लगा चुकी है.