उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले का मामला. इस घटना को लेकर दूध में पानी मिलाने वाली रसोइया का कहना है कि उसने शिक्षामित्र के कहने पर ऐसा किया. मामले में दो शिक्षामित्रों को बर्खास्त किया गया है.
सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक स्थानीय स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत कथित तौर पर एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 छात्रों को पिलाने का मामला सामने आया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोनभद्र के कोटा गांव के सलाइबनवा प्राथमिक स्कूल की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना से संबंधित वीडियो में देखा जा सकता है कि सलाइबनवा प्राथमिक स्कूल में एल्यूमिनियम के एक बड़े कंटेनर में रखे गर्म पानी में रसोइया एक लीटर दूध मिलाती दिख रही हैं. इसके बाद वही दूध बच्चों को दिया जा रहा है.
Another mid-day meal horror, this time in Sonbhadra, U.P#ITVideo
More videos: https://t.co/NounxnP7mg pic.twitter.com/BWtGG5bAok— IndiaToday (@IndiaToday) November 29, 2019
यह मामला उजागर होने के बाद असिस्टेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
असिस्टेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि दूध उपलब्ध नहीं था तो स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें संतुलित मात्रा में दूध मिलाने को कहा गया. मुझे भी यह बताया गया कि और दूध लाया जा रहा है लेकिन इस बीच तस्वीरें ले ली गईं.’
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में दो शिक्षामित्रों को बर्खास्त कर दिया गया है.
सोनभद्र के डीएम ने बताया, जानबूझकर दूध में पानी मिलाने के लिए शिक्षामित्र जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि स्कूल के शिक्षकों ने उनसे कहा था कि वे और दूध मंगवा रहे हैं. समय पर दूध उपलब्ध न करा पाने की वजह से शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है.
Sonbhadra DM: FIR lodged against Shiksha Mitra Jitendra for diluting milk with mala fide intention. Despite teachers on duty saying that they are getting more milk, he diluted milk before the stipulated time. Teachers also suspended for not ensuring that milk is there before time https://t.co/MSAr2rnoJI pic.twitter.com/yBl1yJ6DFN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2019
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने बनाया है. स्कूल की रसोइया कहती हैं कि शिक्षामित्र के कहने पर ऐसा किया गया.
सलाइबनवा प्राइमरी स्कूल की रसोइया फूलवंती से जब पूछा कि एक पैकेट दूध में कितना पानी मिलाया? इस पर उन्होंने कहा कि एक पैकेट में एक बाल्टी पानी डाला है. पूछने पर कि कितने बच्चों को पिलाया? जवाब था 85 बच्चे.