मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप मामले की ख़बर छापने वाले अख़बार के संपादक के घर और कार्यालय पर छापेमारी

पुलिस का कहना है कि इंदौर के 'संझा लोकस्वामी' अख़बार के मालिक जितेंद्र सोनी पर दो लोगों के बीच की अंतरंग बातचीत का ब्योरा और तस्वीरें अख़बार में प्रकाशित कर आईटी एक्ट का उल्लंघन करने और कारोबार में अनियमितता समेत कई आरोप लगाए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इंदौर के ‘संझा लोकस्वामी’ अख़बार के मालिक जितेंद्र सोनी पर दो लोगों के बीच की अंतरंग बातचीत का ब्योरा और तस्वीरें अख़बार में प्रकाशित कर आईटी एक्ट का उल्लंघन करने और कारोबार में अनियमितता समेत कई आरोप लगाए गए हैं.

Indore

भोपालः मध्य प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में पुलिस ने इंदौर में एक मीडिया संस्थान के संपादक के घर और कार्यालय पर छापेमारी की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के एक सांध्य अखबार ‘संझा लोकस्वामी’ ने हनी ट्रैप मामले में तस्वीरें और रिपोर्टें प्रकाशित की हैं और अपनी वेबसाइट पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

यह छापेमारी मीडिया संस्थान के संपादक जितेंद्र सोनी के घर, उनके होटल, एक रेस्तरां और नाइटक्लब में शुक्रवार देर रात हुई और यह कार्रवाई कई घंटों तक चलती रही.

पुलिस ने उनके मीडिया संस्थान के दफ्तर पहुंचकर उसे सील कर दिया है. पुलिस और  प्रशासन की ओर से अब तक इस कार्रवाई का कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया गया है. जितेंद्र सोनी लापता हैं जबकि उनके बेटे अमित को हिरासत में लिया गया है.

शिवराज सिंह चौहान सरकार में एक पूर्व मंत्री और एक शक्तिशाली नौकरशाह पर कई रिपोर्ट्स प्रकाशित करने के बाद इस अखबार ने बीते तीन दिनों से हनी ट्रैप मामले पर कई रिपोर्ट प्रकाशित की है.

अखबार ने इस मामले में और भी स्टोरी करने का ऐलान किया था. अखबार का दावा था कि उसके पास नेताओं और नौकरशाहों के और भी वीडियो हैं.

मालूम हो कि इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था और इस गिरोह की पांच महिलाओं और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया था.

गिरोह पर आरोप है कि वह अपने जाल में फंसे धनी एवं रसूखदार लोगों के साथ अंतरंग पलों का वीडियो बनाने के लिए कैमरे लिपस्टिक कवर और चश्मों में छुपाकर रखते थे. फिर वे इन्हीं वीडियो की मदद से धनी एवं रसूखदार लोगों को ब्लैकमेल करते थे.

सिंह ने आरोप लगाया था कि ये महिलाएं उन्हें धमका रही हैं कि अगर तीन करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया तो वे उनकी आपत्तिजनक वीडियो फैला देंगी.

अखबार ‘संझा लोकस्वामी’ ने दो महिलाओं के साथ सिंह की तस्वीरें प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिंह खुद इस मामले में शामिल हैं.

जितेंद्र सोनी के खिलाफ शुक्रवार को आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए के तहत एमआईजी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि अखबार ने दो लोगों के बीच की अंतरंग बातचीत का ब्योरा और तस्वीरें अखबार में प्रकाशित कर आईटी एक्ट का उल्लंघन किया है.

इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि सिंह ने न सिर्फ तस्वीरों के बारे में शिकायत की बल्कि सोनी के कारोबार में अनियमितताओं को लेकर भी शिकायत की है.

उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के दौरान पुलिस की टीमें राजस्व, एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और इंदौर नगर निमग की टीमें भी रहीं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मिश्रा ने यह भी बताया कि सोनी द्वारा चलाए जा रहे ‘माई होम’ नाम के रेस्टोरेंट एवं बार के निदेशकों के खिलाफ मानव तस्करी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने यहां पर पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व की कुछ महिलाओं को पाया जो कि बेहद दयनीय स्थिति में रह रही थीं.

उन्होंने कहा कि महिलाएं इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं कि वे वहां क्या कर रही थीं. मिश्रा के मुताबिक इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें नाचने के लिए मजबूर किया जाता था.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है क्योंकि छापेमारी के दौरान कारतूस मिले हैं. पुलिस ने सोनी के ऑफिस से इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सबूतों को जब्त करने का भी दावा किया है, जो हनी ट्रैप मामले से जुड़े हो सकते हैं.

पुलिस ने कई संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं और ये संपत्तियां सोनी की नहीं हैं. एसएसपी का कहना है कि ऐसी संभावना है कि वे ब्लैकमेलिंग के जरिए पैसे की उगाही कर रहे थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)