उत्तर पश्चिम दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार देर रात एक तीन मंज़िला इमारत के भूतल में बने कपड़ा गोदाम में आग लग गई थी. नौ मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले अनाज मंडी की चार मंज़िला फैक्ट्री में भीषण आग में 43 मजदूर मारे गए थे.
नई दिल्लीः दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक घायल हो गए.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक छह महीने का बच्चा भी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक इमारत में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
#UPDATE Delhi Fire Department: 9 people died in the fire which broke out in a cloth godown in Kirari late last night. https://t.co/PXShLLo593
— ANI (@ANI) December 23, 2019
इमारत के ग्राउंड फ्लोर में कपड़ों का एक गोदाम था और अन्य तीन मंजिलों पर लोग रहते थे. यह आग तीन मंजिला इमारत के भूतल में बने गोदाम में लगी. इमारत में आग बुझाने का कोई उपकरण नहीं था और सिर्फ एक ही सीढ़ी थी.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के 3.50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया है, जिनकी पहचान पूजा (24) और उसकी बेटियों आराध्या (3) और सौम्या (10) के रूप में की गई. आग से बचने के लिए ये तीनों बगल की इमारत में कूद गए थे.
मृतकों की शिनाख्त इमारत के मालिक रामचंद्र झा (65), सुदरिया देवी (58), संजू झा (36), गुड्डन और उदय चौधरी (33) एवं उसकी पत्नी मुस्कान (26) और उनके बच्चों अंजलि (10), आदर्श (सात) और छह माह की बच्ची तुलसी के रूप में की गई है.
अधिकारी का कहना है कि इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था. एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया.
Delhi Health Minister Satyendar Jain: A compensation of Rs 10 lakhs each will be given to deceased and Rs 1 lakh each to those injured. Injured will be treated on government expenses. SDM inquiry into reason behind the incident to be conducted within 7 days. https://t.co/RTkIkdEnZp pic.twitter.com/2Wj4RB0S3x
— ANI (@ANI) December 23, 2019
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मृतकों के परिवार को दस लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सात दिन के अंदर एसडीएम हादसे के कारणों की जांच करें.
गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. ऐसा संदेह है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सिलेंडर फटा और उसी से आग लगी, जिसके बाद इमारत की एक दीवार ढह गई.
इमारत के मालिक रामचंद्र झा ने ग्राउंड फ्लोर किराए पर दिया था. बताया जा रहा है कि आग में लगभग 20 लाख रुपये की कीमत के कपड़े खाक हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
नवभारत टाइम्स के अनुसार पुलिस को आग की खबर पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. पुलिस के अनुसार, ‘पहले घर में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे तो देखा कि गोदाम में आग लगी है. जिस वक्त आग लगी थी उस दौरान कुछ लोग गोदाम में सो रहे थे. घटना में घायल हुए सभी लोगों को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है.’
गौरतलब है कि बीते आठ दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के बीचोंबीच स्थित अनाज मंडी के रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 मजदूर मारे गए थे.
इसके बाद 14 दिसंबर को शालीमार बाग इलाके में एक मकान में आग लगने की घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)