पीट-पीट कर मार दिए गए मोहम्मद अख़लाक़ और पहलू ख़ान के अलावा जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के परिवारवालों ने न्याय की मांग की है.
साल 2015 में घर में गोमांस रखने के आरोप में दादरी के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस साल अप्रैल महीने में गोतस्कर समझ कर राजस्थान के अलवर शहर में कथित गोरक्षकों ने पहलू ख़ान की भी जान पीट-पीट कर ले ली.
इसके अलावा अक्टूबर 2016 से जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस मामले की ज़िम्मेदारी बीते मई महीने में सीबीआई को दी गई है.
नई दिल्ली के एसआईओ मुख्यालय पर सात जून को हुए एक इफ़्तार मिलन कार्यक्रम में मोहम्मद अख़लाक़, पहलू ख़ान और नजीब अहमद के परिवार शामिल हुए.