दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली ग़ैर-अंग्रेज़ी फिल्म बनी. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा पैरासाइट ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर का भी पुरस्कार जीता.
लॉस एंजिलिस: ऑस्कर पुरस्कार समारोह में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ का बोलबाला रहा, जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित तमाम प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया.
पैरासाइट पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म है, जिसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता.
निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में भी ऑस्कर पुरस्कार मिला. हो ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई फिल्मकार भी बने.
#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर स्थित डॉल्बी थियेटर में बीते रविवार की रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई.
पैरासाइट फिल्म को मिले सम्मान को लेकर निर्देशक बोंग जून-हो ने कहा, ‘जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन टैरेंटीनो (फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के निर्देशक) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है. टॉड फिलिप्स (‘जोकर’ फिल्म के निर्देशक) और सैम मेंडेस (‘1917’ फिल्म के निर्देशक) भी बेहतरीन निर्देशक हैं. अगर ऑस्कर मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा.’
‘पैरासाइट’ के साथ सर्वेश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘जोजो रैबिट’, ‘फोर्ड वी फरारी’, ‘लिटिल वुमेन’, ‘जोकर’, ‘मैरिज स्टोरी’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’, ‘1917’ और ‘द आइरिशमैन’ जैसी फिल्में मुकाबले में थीं.
वहीं फिल्म ‘जोकर’ में अपने बेहतरीन अभिनय ने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (एसएजी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत चुके वॉकीन फीनिक्स ने अकादमी पुरस्कार भी अपने नाम किया.
फीनिक्स (45) का यह पहला ऑस्कर पुरस्कार है. फीनिक्स ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नस्लीय भेदभाव, जलवायु परिवर्तन और लिंग असमानता जैसे मुद्दों को छुआ.
#Oscars Moment: Joaquin Phoenix wins Best Actor for his work in @jokermovie. pic.twitter.com/M8ryZGKGHV
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत भाई रीवर फीनिक्स को भी याद किया, जिनकी 1993 में मौत 23 साल की उम्र में ‘ड्रग ओवरडोज’ के कारण हो गई थी.
रेनी ज़ेल्वेगर को फिल्म ‘जूडी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला. करीब 15 साल पहले ज़ेल्वेगर को ‘कोल्ड माउंटेन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर मिला था. फिल्म में उन्होंने अदाकारा एवं गायिका जूडी गारलैंड की भूमिका निभाई है.
ज़ेल्वेगर ने जूडी गारलैंड को याद करते हुए यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘मिस गारलैंड निश्चित रूप से उन महान हस्तियों में शुमार हैं जो हमें एकजुट और परिभाषित करते हैं और यह निश्चित तौर पर आपके लिए है.’
#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला ऑस्कर जीता. ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री चुनी गईं. उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है.
संयोग से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरे जन्मदिन का अब तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है.’
इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में ब्रैड पिट को उनकी फिल्म ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था.
इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला। एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सर’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है.
‘जोजो रैबिट’ फिल्म के लिए ताइका वैतिटी ने बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीता. ‘पैरासाइट’ फिल्म के बोंग जून-हो और जिन-वोन ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीता.
रोजर डीकिंस ने फिल्म ‘1917’ के लिए बेस्ट सिनैमेटोग्राफी का पुरस्कार जीता. ‘फोर्ड वी फरारी’ के एंड्रयू बकलैंड और माइकल मैक्कस्केर ने सर्वेश्रेष्ठ एडिटिंग का पुरस्कार जीता.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)