कांग्रेस ने कर्नाटक में तीन कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्त की है. वहीं दिल्ली कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने के बीच कांग्रेस ने कर्नाटक और दिल्ली में नए अध्यक्षों की घोषणा की.
कांग्रेस ने बुधवार को डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस और पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौधरी को डीपीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही अभिषेक दत्त, जयकिशन, मुदित अग्रवाल, अली हसन और शिवानी चोपड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सुभाष चोपड़ा ने डीपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. चौधरी पहले पटपड़गंज से विधायक रहे हैं. वह दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
INC COMMUNIQUE
Important Notification regarding appointment of PCC President and Vice Presidents for Delhi Pradesh Congress Committee. pic.twitter.com/eEzqqa7Fur
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 11, 2020
उपाध्यक्ष बनाए गए अभिषेक दत्त मौजूदा समय में पार्षद हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में वह कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़े थे. पूर्व विधायक जयकिशन को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के पुत्र मुदित अग्रवाल, पूर्व विधायक हसन अहमद के पुत्र अली हसन और सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा शिवकुमार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) का अध्यक्ष चुने जाने के साथ इश्वर खान्द्रे, सतीश झारकिहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले दिनेश गुन्डू राव कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
INC COMMUNIQUE
Important Notification regarding appointment of PCC President and Working Presidents for Karnataka Pradesh Congress Committee. pic.twitter.com/txkxdUWtwJ
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 11, 2020
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक विधानपरिषद में विधायक एम. नारायणस्वामी को मुख्य व्हिप और कर्नाटक विधानसभा में विधायक अजय सिंह को कांग्रेस का मुख्य व्हिप घोषित किया है.