उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाला कार्यक्रम टाला गया. सहारनपुर में कांग्रेस की जनसभा और जगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम स्थगित. देश में अब तक दो लोगों की मौत कोराना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है.

(फोटो: पीटीआई)
बेंगलुरु/देहरादून/शिमला/सहारनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर निर्णय लेने वाली अपनी सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की रविवार से शुरू होने वाली वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है.
आरएसएस की 15 से 17 मार्च तक होने वाली इस बैठक में करीब 1,500 सदस्यों को भाग लेना था.
आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘महामारी कोविड-19 (कोराना वायरस) की गंभीरता तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं परामर्शों को देखते हुए बेंगलुरु में होने वाली एबीपीएस की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.’
उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जागरूकता फैलाने तथा इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामने करने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने को कहा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अध्यक्षों और विहिप, एबीवीपी तथा भारतीय मजदूर संघ जैसे 35 परिवार संगठनों के अन्य राज्य पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेना था.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश जोशी को इस बैठक को संबोधित करना था.
मालूम हो कि इससे पहले खबर आई थी कि आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने से पहले कोरोना वायरस की अपनी जांच करानी होगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर संज्ञान लेते हुए आरएसएस के प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा था कि आरएसएस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे एबीपीएस की बैठक में शामिल होने से पहले कोरोना वायरस की जांच कराएं.
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 80 से भी ज्यादा हो गए हैं. इतना ही नहीं देश में कोराना वायरस से मौत का सबसे पहला मामला कर्नाटक में ही सामने आया है.
कर्नाटक में कलबुर्गी के रहने वाले 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से होने की पुष्टि हो चुकी है. यह व्यक्ति सउदी अरब से लौटे थे. उनकी मृत्यु बीते 10 मार्च की रात को हुई.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार 13 मार्च को 68 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. कोराना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बुजुर्ग महिला को अपने बेटे के संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण हुआ था. महिला का बेटा जापान, जिनेवा और इटली से होता हुआ दिल्ली लौटा था. उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी.
उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर होने वाला कार्यक्रम टाला गया
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर टाल दिया गया है. इन कार्यक्रमों का आयोजन 18 मार्च को होना था.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को भेजे एक पत्र में कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी बनने और धीरे-धीरे बड़े वैश्विक संकट का रूप ले लेने के कारण 18 मार्च को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तय आयोजनों को अगले आदेश तक टाल दिया गया है.
हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
हिमाचल प्रदेश: चैत्र मेला में हमीरपुर जिला प्रशासन नहीं लेगा हिस्सा
हिमाचल प्रदेश में बाबा बालक नाथ को समर्पित महीने भर चलने वाला चैत्र मेला शनिवार दोपहर से शुरू हो जाएगा. कोरोना वायरस के मद्देनजर हमीरपुर जिला प्रशासन ने इस वार्षिक मेले में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि ने कहा कि मेला धार्मिक रीति-रिवाज के साथ आयोजित किया जाएगा. गिरि ने बताया कि लगभग पंद्रह हजार श्रद्धालु उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहले से ही देवसिद्ध और शाहतलाई और हमीरपुर जिले के धरसिद्ध पहाड़ी पर स्थित बाबाजी की गुफा के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
हमीरपुर के जिला आयुक्त हरिकेश मीणा ने आधिकारिक पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस वर्ष मंदिर का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा.
बाबा बालकनाथ मंदिर के आयुक्त मीणा समेत कोई भी वरिष्ठ अधिकारी शनिवार दोपहर उद्घाटन कार्यक्रम के ध्वजारोहण समारोह में भाग नहीं लेंगे. आमतौर पर जिला आयुक्त ध्वजारोहण करते हैं.
मेले में हिमाचल प्रदेश, उसके पड़ोसी राज्यों और दूसरे देशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा बालक नाथ को भगवान शिव के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय का अवतार माना जाता है. बाबा बालक नाथ ने हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के धर सिद्ध क्षेत्र में ध्यान लगाया था, जहां ये मेला लगता है.
सहारनपुर में कांग्रेस की जनसभा और जगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम स्थगित
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना वायरस के कारण दो कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है. दोनों ही कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटने की संभावना थी.
कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने बताया कि सहारनपुर में 22 मार्च को महाराज सिंह कॉलेज के मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को किसानों से मुलाकात कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा 23 मार्च को आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है.
यात्रा के संयोजक संजय कर्णवाल ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा में हजारों लोग शामिल होते है लेकिन जिस तरह से पूरे विश्व मे कोरोना वायरस का खतरा चल रहा है, उसे देखते हुए इस यात्रा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)
Categories: भारत