कोरोना वायरस: संक्रमित गायिका के साथ पार्टी में शामिल हुए सांसद, संसद तक फैला डर

कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को पृथक कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने लापरवाही बरतने को लेकर कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर. (फोटो: पीटीआई)

कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को पृथक कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने लापरवाही बरतने को लेकर कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर. (फोटो: पीटीआई)
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/जयपुर/लखनऊ/मुंबई/नोएडा: बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने खुद को पृथक कर लिया है.

कनिका बॉलीवुड की पहली सेलिब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने खुद को और अपने परिवार को सभी से पृथक रखा है और डॉक्टरों से इलाज करा रही हैं.

इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान के अनुसार, 41 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनमें पिछले चार दिन में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे हैं.

शुक्रवार की रात लखनऊ पुलिस ने कनिका के खिलाफ एक लोक सेवक द्वारा घोषित आदेशों की अवज्ञा और जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलाने की संभावना से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

दुष्यंत कपूर उनके साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद संसद सत्र में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार डेरेक ओ’ब्रायन संसद में उनके साथ वाली कुर्सी पर बैठे थे. इस संबंध में जानकारी बाहर आने के बाद सांसद ने खुद को पृथक कर लिया है.

दुष्यंत 15 मार्च को लखनऊ में पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के भतीजे द्वारा आयोजित पार्टी में मौजूद थे, जिसमें गायिका कनिका कपूर भी शामिल थीं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दुष्यंत गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सांसदों के लिए नाश्ते पर आमंत्रित थे. नाश्ता करने वालों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, गजेंद्र सिंह शेखावत और महेंद्र सिंह पांडे शामिल थे.

सूत्रों ने कहा कि दुष्यंत सिंह एक सांसद द्वारा आयोजित एक निजी डिनर का भी हिस्सा थे, जिसमें एक जूनियर मंत्री सहित कई अन्य युवा सांसद मौजूद थे.

हालांकि कोविंद किसी भी अतिथि के निकट संपर्क में नहीं आए. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति भवन चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है.

अनुप्रिया पटेल जिन्होंने दुष्यंत के साथ परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति की बैठक में भाग लिया था, ने ट्वीट किया, ‘मैं कल एक कार्यक्रम में उपस्थित थी. आयोजन में एसोसिएट मेंबर ऑफ पार्लियामेंट दुष्यंत सिंह भी उपस्थित थे. एहतियात के तौर पर मैं खुद को अलग कर रही हूं. मैं सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करूंगी.’

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह बुधवार को संसद भवन में दुष्यंत के संपर्क में आने के बाद आत्म-अलगाव में चले गए थे.

ऐसा माना जा रहा है कि दुष्यंत संसद परिसर में कई मीडियाकर्मियों के भी संपर्क में आए थे.

इससे पहले सिंह के कपूर की पार्टी में जाने की सूचना मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया था, ‘सरकार हम सब को खतरे में डाल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि खुद को अलग थलग रखें लेकिन संसद चल रही है. मैं अगले दिन करीब ढाई घंटे दुष्यंत के बाजू में बैठा रहा था. दो और सांसद हैं जो पृथक रह रहे हैं. सत्र को स्थगित किया जाना चाहिए.’

वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं.’

उन्होंने लिखा है, ‘सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन (स्व पृथक) में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.’

वहीं, नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि संसद में 18 मार्च को सासंद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आये उसके अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर स्वयं को पृथक कर लिया है.

सिंह परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबद्ध संसदीय समिति के सदस्य है. समिति ने 18 मार्च को अपनी बैठक की थी जिसमें विमानन मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार नागर विमानन सचिव पी एस खरोला बैठक में शामिल हुए थे और उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस बैठक में शामिल हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने स्वयं को अलग किया है या नहीं.

मंत्रालय ने ट्वीट किया कि 18 मार्च की बैठक में शामिल हुए और सांसद के संपर्क में आये अधिकारी एहतियात के तौर पर सबसे पृथक हो गये हैं.

वहीं गायिका कनिका कपूर का कहना है कि वह स्वयं को पूरी तरह से पृथक रख रही हैं और अपना इलाज करा रही हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कनिका लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए कोविड-19 संक्रमण के चार ताजा मामलों में से एक हैं.

कनिका के पिता राजीव कपूर ने लखनऊ में कहा, ‘कनिका इस वक्त संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में पृथक वार्ड में हैं. डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.’

उन्होंने बताया, ‘कनिका मुंबई में एक दिन गुजारने के बाद गत 11 मार्च को लखनऊ आई थी. उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थी. उसे पिछले दो दिन में बुखार और खांसी की शिकायत हुई. हमने एहतियात के तौर पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. आज सुबह हमें मालूम हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.’

उन्होंने पूछने पर बताया कि कनिका ने गत 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी. वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर कर इनमें 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी.

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि कनिका ने जिन पार्टियों में हिस्सा लिया था उनमें अनेक राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी हैं.

गौरतलब है कि राजीव तथा चार अन्य लोगों ने खुद को अपने घर में पृथक रखा हुआ है. शनिवार शाम उनकी जांच की जाएगी. इस सवाल पर कि क्या कनिका ने हवाईअड्डे पर कर्मियों को चकमा देकर शहर में प्रवेश किया, राजीव ने कहा कि यह सच नहीं है.

उधर, मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों का कहना है कि कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थीं. लंदन से लखनऊ की कोई सीधी उड़ान नहीं है. ऐसी उम्मीद है कि भारत सरकार के आदेशों के मुताबिक मुंबई में कनिका की जांच हुई होगी.

निर्देशों के मुताबिक सिर्फ अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही है. कपूर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि 10 दिन पहले हवाईअड्डे पर मेरा सामान्य प्रक्रिया के तहत परीक्षण हुआ था. फ्लू के लक्षण पिछले चार दिन में नजर आए हैं.

उत्तर प्रदेश के निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने कहा कि कनिका के 68 संपर्कों का पता लगा लिया गया है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कराया कोरोना वायरस का परीक्षण, तीन विधायक स्वयं हुए पृथक

कोविड -19 से ग्रस्त गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर अपना परीक्षण कराया जबकि बृहस्पतिवार को उनसे भेंट करने वाले भाजपा के तीन विधायकों ने खुद को पृथक कर लिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

नोएडा के विधायक और भाजपा के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी के विधायक तेज पाल ने ट्वीट कर बताया कि वे एहतियात के तौर पर खुद को सभी से पृथक कर लिया है क्योंकि वे बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे.

आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर परीक्षण कराया है और उसके परिणाम का इंतजार है. उन्होंने फिलहाल अपने आप को पृथक कर लिया है.’

मंत्री बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर में थे जहां उन्होंने पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया था.

जिला मुख्यालय में एक कमरे में यह संवाददाता सम्मेलन में हुआ था जिसमें मीडियाकर्मियों समेत 50 से अधिक लोग पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद ऐसी बैठक के लिए यह उपयुक्त समय है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनुराग भार्गव ने कहा, ‘स्व-अलगाव की कोई सलाह अभी तक मीडियाकर्मियों को जारी नहीं की गई है क्योंकि वे मंत्री से दूर बैठे थे. जो अधिकारी मौजूद थे वे हर सावधानी बरत रहे हैं. अब घबराने की जरूरत नहीं है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)