ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक अन्य अमेरिकी गायक जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वॉशिंगटन/कराची: ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते बीते 29 मार्च को मौत हो गई हैं. वह 61 वर्ष के थे.
इसके अलावा पाकिस्तान के प्रख्यात स्क्वाश खिलाड़ी आज़म ख़ान का भी इस वायरस के चलते लंदन में निधन हो गया.
अमेरिकी लोकगायक डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई, जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई.
दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.
डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे, जिसकी वजह कई देशों में वह लोकप्रिय थे. डिफी का जन्म 28 दिसंबर 1958 को ओल्काहोमा के तुल्सा में हुआ.
इससे पहले बीते 25 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण से हॉलीवुड अभिनेता मार्क ब्लम का निधन अमेरिका के मैनहटन में हो गया था. वह 69 साल के थे. उन्होंने ‘डेस्परेटली सीकिंग सुज़न’ और ‘क्रोकोडाइल डंडी’ (1986) और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘यू’ में काम किया है.
वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.
An update on John pic.twitter.com/fPQbv0tLyB
— John Prine (@JohnPrineMusic) March 29, 2020
लोक गायक के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 कोरोना वायरस के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.’
बयान में कहा गया, ‘शनिवार शाम से उनका सघन इलाज जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर है.’
गीतकार और एंकर प्राइन (73) को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
इससे पहले गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.
पाकिस्तान के प्रसिद्ध स्क्वाश खिलाड़ी आज़म ख़ान का निधन
इधर, पाकिस्तान के प्रसिद्ध स्क्वाश खिलाड़ी आज़म ख़ान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया.
यह जानकारी उनके परिवार ने दी. वह 95 साल के थे. पिछले सप्ताह जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. शनिवार को लंदन के इलिंग अस्पताल में उनका निधन हुआ.
आज़म को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वाश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1959 और 1961 में ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)