अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि देश में मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. अगले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस से देशभर में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 3,374 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इनमें से 33 फीसदी से अधिक मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.
आंध्र प्रदेश से 34, महाराष्ट्र से 26, राजस्थान से छह, गुजरात से 14 और मध्य प्रदेश से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं.
Increase of 302 #COVID19 cases in the last 12 hours; Total number of #COVID19 positive cases rise to 3374 in India (including 3030 active cases, 267 cured/discharged/migrated people and 77 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/lpRhHeYEFb
— ANI (@ANI) April 5, 2020
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 12 घंटे में कोरोना के 302 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने तुरंत एंटीबॉडी परीक्षण की सलाह दी है.
आईसीएमआर की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वायरस से पीड़ित लोगों के कल्स्टर जोन और बड़े प्रवास केंद्रों में त्वरित एंटीबॉडी खून जांच शुरू किए जाएं यानी अब खून के जरिए कोरोना वायरस की जांच होगी.
Delhi: A possibly infected COVID19 patient jumped from the 3rd floor of AIIMS Jai Prakash Narayan Apex Trauma Center today and suffered a fracture in his leg. His condition is stable. His COVID19 test result is awaited.
— ANI (@ANI) April 5, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज आज एम्स के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया है. अभी उसकी हालत स्थिर है.
दुनियाभर में कोरोना से 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि मृतकों की संख्या लगभग 65,000 हो गई है.
वहीं, दो लाख 46 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं.
अमेरिका में अगले दो सप्ताह बेहद मुश्किलः ट्रंप
अमेरिका में कोरोना वायरस के तीन लाख मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 8,000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 2,664 लोगों की मौत सिर्फ न्यूयॉर्क में हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में अमरीका में अधिक मौतें होंगी.
राष्ट्रपति ने कहा कि अगले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे.
पाकिस्तान में कोरोना के 2,880 मामले
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले रविवार को बढ़कर 2,880 हो गए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोरोना से देश में 45 लोगों की मौत हो गई है जबकि 130 लोग इससे ठीक हो गए हैं.
ब्रिटेन में कोरोना से पांच साल के बच्चे की मौत
कोरोना वायरस से ब्रिटेन में शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई, जो देश में एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है.
मृतकों में पांच साल का एक बच्चा भी है.
देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 41,903 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि मृतकों की संख्या लगभग 4,000 हो गई है.
देश में 23 मार्च से तीन सप्ताह का लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं.
चीन में कोरोना वायरस के 30 नए मामले
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि देश में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं.
चीन के वुहान के 13 प्रशासनिक जिलों में से नौ जिलों को कम जोखिम वाले क्षेत्र घोषित कर दिाय गया है.
देश में कोरोना से अब तक 81,669 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
फ्रांस में बीते 24 घंटों में 441 मौतें हुई हैं, जिसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है.
दुबई ने शनिवार रात को दो सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान किया और सऊदी अरब ने कोरोना के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए सीमाएं सील कर दी है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)