राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था.
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के ख़िलाफ़ 17 पार्टियों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को मैदान में उतरा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार और बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन किया है. बिहार सरकार में नीतीश के सहयोगी लालू प्रसाद यादव ने उनसे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था.
I have a lot of respect for #MeiraKumar ji, but 'Bihar ki beti' has been nominated only to lose?: CM Nitish Kumar pic.twitter.com/wXDvxYy50S
— ANI (@ANI) June 23, 2017
शुक्रवार को पटना में एक इफ़्तार कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को समर्थन करने के सवाल पर कहा, ‘मैं मीरा कुमार जी का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन बिहार की बेटी को सिर्फ हारने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.’
Sab party netaaon se baat-cheet kar ke, soch samajh ke nirnay liya gaya hai: Bihar CM Nitish Kumar on #RamNathKovind pic.twitter.com/RxLhQHR7Q2
— ANI (@ANI) June 23, 2017
नीतीश ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है, जो उन्होंने स्वतंत्र रूप से निर्णय लिया है. उन्होंने इससे पहले भी प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था, जब वो राजग का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का निर्णय पार्टी का है और सभी से बातचीत करके फैसला लिया गया है.