दिल्ली में 529 पत्रकारों की कोरोना वायरस की जांच हुई, तीन संक्रमित पाए गएः केजरीवाल

दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस के 3439 मामले सामने आए जिसमें से 1092 लोगों का इलाज हो चुका है और 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

/
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फोटो साभार: ट्विटर/आम आदमी पार्टी)

दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस के 3439 मामले सामने आए जिसमें से 1092 लोगों का इलाज हो चुका है और 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फोटो साभार: ट्विटर/आम आदमी पार्टी)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फोटो साभार: ट्विटर/आम आदमी पार्टी)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हाल में 529 मीडियाकर्मियों के नमूनों की जांच की गई थी, उनमें से तीन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

केजरीवाल ने संक्रमित पाए गए मीडियाकर्मियों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 529 में सिर्फ तीन मीडियाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. आपको मेरी शुभकामनाएं. आपका काम बहुत अहम है, खासकर महामारी के दौरान. जो संक्रमित पाए गए हैं, मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं.’

पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में काम करने वाले मीडिया कर्मियों की जांच के लिए एक केंद्र स्थापित किया था.

इससे पहले मुंबई में 171 मीडियाकर्मियों का कोरोना वायरस के लिए जांच कराया गया था जिसमें से 53 पत्रकार संक्रमित पाए गए थे. इनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल हैं.

इसके बाद चेन्नई में एक तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले कम से कम 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

वहीं, मार्च में मध्य प्रदेश के भोपाल का एक पत्रकार भी संक्रमित पाया गया था.

दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस के 3439 मामले सामने आए जिसमें से 1092 लोगों का इलाज हो चुका है और 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)