वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वित्तीय पैकेज के तीसरे हिस्से का विवरण पेश करते हुए कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन, हर्बल कल्टीवेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित कोरोना वित्तीय पैकेज के तीसरे हिस्से के विवरणों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन, हर्बल कल्टीवेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए योजनाओं की घोषणा की.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्ति को आसान करने के लिए सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करेगी. इससे अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू को विनियमित किया जाएगा. विशेष परिस्थितियों के अलावा स्टॉक लिमिट लागू नहीं होगी.
Government to bring in law to implement agriculture marketing reforms to provide marketing choices to farmers; law will provide adequate choices to farmer to sell produce at attractive price#AatmaNirbharDesh #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/LdnhUGoPZ1
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
इसके अलावा किसानों को मार्केटिंग विकल्प प्रदान करने के लिए कृषि विपणन सुधारों को लागू करने के लिए सरकार कानून लाने जा रही है. सीतारमण का दावा है कि ये कानून किसान को आकर्षक मूल्य पर उपज बेचने के लिए पर्याप्त विकल्प प्रदान करेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चलते दूध की मांग में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके चलते डेयरी किसान काफी प्रभावित हुए हैं. इस संकट से निकालने के नाम पर उन्होंने डेयरी को-ऑपरेटिव को वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ब्याज पर दो फीसदी छूट देने की घोषणा की.
New scheme has been launched for interest subvention @ 2% per annum to dairy cooperatives for 2020-21 aimed at unlocking Rs 5000 crores additional liquidity, benefitting 2 crore farmers: Union Minister @nsitharaman#AatmaNirbharDesh #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/XQrZTGy5Wz
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
इसके अलावा जो लोग जल्द भुगतान करेंगे उन्हें अतिरिक्त दो फीसदी ब्याज छूट दी जाएगी. सीतारमण ने कहा कि इससे दो करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा और इसका कुल 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
निर्मला सीतारमण ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की सहायता करने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के समेकित, सतत, समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य योजना शुरू की जाएगी. सीतारमण ने कहा कि इस कदम से 55 लाख से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा और 1 लाख करोड़ रुपये का दोहरा निर्यात होगा.
Government to launch Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana for integrated, sustainable, inclusive development of marine and inland fisheries to plug critical gaps in fisheries value chain; move will provide employment to over 55 lakh persons & double exports to Rs 1 lakh crore pic.twitter.com/ZDV2ldSEV2
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में फार्म-गेट और एकत्रीकरण बिंदुओं पर कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एक लाख करोड़ रुपये की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके लिए जल्द ही एक फंड तैयार किया जाएगा.
इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को लागू करने के उद्देश्य से दो लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज की मदद के लिए एक योजना शुरू की जाएगी. इसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में सुधार, खुदरा बाजारों के साथ एकीकरण और अच्छी आय पर फोकस किया जाएगा.
Aiming to implement PM's vision of ‘Vocal for Local with Global outreach’, a scheme will be launched to help 2 lakh Micro Food Enterprises; Improved health and safety standards, integration with retail markets and improved incomes to be key focus areas#AatmaNirbharDesh pic.twitter.com/nnuXlJdPyp
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि इस कार्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि भारत में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सुअर की 100 फीसदी आबादी के टीकाकरण के लिए 13,343 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
इसके अलावा सरकार ने 15000 करोड़ रुपये की एक पशुपालन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निधि की घोषणा की. इसके तहत डेयरी प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और पशु चारा बुनियादी ढांचे में निजी निवेश का समर्थन किया जाएगा.
National Animal Disease Control Programme has been launched with total outlay of Rs. 13,343 crores for 100% vaccination of cattle, buffalo, sheep, goat and pig population in India#AatmaNirbharDesh #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/cbRer9Bccj
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
भारत में हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 4000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इसके तहत दो वर्षों में हर्बल खेती के तहत 10 लाख हेक्टेयर को कवर करने का लक्ष्य है. इसके जरिए गंगा के किनारों पर औषधीय पौधों का गलियारा बनाया जाएगा.
Government to implement a scheme for infrastructure development related to Beekeeping; aims to increase income for 2 lakh beekeepers with special thrust on capacity building of women#AatmaNirbharDesh #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/YifQlh39uy
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2020
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि मधुमक्खी पालन से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार एक योजना लागू करेगी. इसमें महिलाओं की क्षमता निर्माण पर विशेष जोर देने के साथ दो लाख मधुमक्खी पालकों के लिए आय बढ़ाने का लक्ष्य है.