दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हो रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 31 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए 80,000 बेड्स की जरूरत पड़ेगी.
कोविड-19 को लेकर मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की हुई बैठक के बाद सिसोदिया ने ये बात कही. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे.
सिसोदिया ने कहा, ’15 जून तक दिल्ली में 44,000 मामले हो जाएंगे और 6,600 बेड्स की जरूरत पड़ेगी. 30 जून तक कोरोना संक्रमण का मामला एक लाख तक पहुंच सकता है और इसके लिए 15,000 बेड्स की जरूरत होगी. 15 जुलाई तक ये संख्या 2.25 लाख तक पहुंच जाएगी और 33,000 बेड्स की जरूरत पड़ेगी.’
By 15 June, there'll be 44,000 cases & 6,600 beds will be needed. By 30 June we'll reach 1 lakh cases & 15,000 beds will be required. By 15 July there'll be 2.25 lakh cases & 33,000 beds will be needed. By 31 July, 5.5 lakh cases expected & 80,000 beds will be needed: Delhi Dy CM pic.twitter.com/F5iXDlgO7R
— ANI (@ANI) June 9, 2020
हालांकि उपमुख्यमंत्री ने ये स्पष्ट जानकारी नहीं दी कि दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘इस बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि अभी तक तो सामुदायिक संक्रमण नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है.’
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला 30,000 के करीब पहुंच गया है, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है.
Officers of Central Government were present at the meeting and they said that there is no community spread in Delhi as of now so it need not be discussed: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia after State Disaster Management Authority meeting on #COVID19 pic.twitter.com/Vo7tLZc5ve
— ANI (@ANI) June 9, 2020
अब तक कुल 11,357 लोग ठीक हुए हैं और 17,712 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली सरकार ने प्रति 10 लाख लोगों पर 12,658 लोगों की जांच की है.
हालांकि पिछले कुछ दिनों में टेस्ट करने की रफ्तार में काफी गिरावट आई है, जबकि संक्रमण के मामलों में वृद्धि ही हो रही है. इस समय दिल्ली सरकार एक दिन में करीब 3700 लोगों का टेस्ट कर रही है जबकि 29 मई के आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने 7,649 टेस्ट किए थे.