दिल्ली में तैनात 35 वर्षीय बीएसएफ जवान की नौ जून को दिल्ली के एम्स में कोविड-19 से मौत हो गई. बीएसएफ में ये तीसरी मौत है.
नई दिल्ली: कोविड-19 से बीएसएफ के 35 वर्षीय एक जवान की मौत होने के साथ ही इस सुरक्षा बल में संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. इससे पहले कोरोना वायरस से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में दो जवानों की मौत हो चुकी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इसके साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 14वें कर्मचारी की मौत है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘कॉन्स्टेबल विनोद कुमार प्रसाद ने दिल्ली के एम्स में नौ जून को अंतिम सांस ली.’
उन्होंने कहा, ‘उसे दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बहाल रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था. कमजोरी महसूस होने और खांसी होने पर उसे पांच जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.’
उन्होंने कहा, ‘प्रसाद की कोविड-19 जांच रिपोर्ट छह जून को निगेटिव आई थी, लेकिन आठ जून को उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्होंने एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली.’
A Constable died yesterday at AIIMS, New Delhi. This is the third death due to #COVID19 in BSF. He was deployed for law and order duty with Delhi Police and was admitted to the hospital on 5th June with complaints of weakness and cough: Border Security Force (BSF)
— ANI (@ANI) June 10, 2020
प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी आठ जून की कोविड -19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 535 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 435 कर्मचारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोविड -19 से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पांच, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीएपीएफ) में चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में एक-एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)