गृह मंत्रालय ने कहा कि विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय समिति के सुझाव के आधार पर ये निर्णय लिया गया है. इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार के पास रिपोर्ट भेजी गई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जांच की कीमत घटाकर 2400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार के पास रिपोर्ट भेजी गई है.
मंत्रालय ने कहा है कि विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय समिति की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है.
गृह मंत्रालय ने बुधवार को अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘कोविड-19 टेस्टिंग की कीमत तय करने के लिए बनी विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी थी, जिसे जरूरी कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार के पास भेज दिया गया है. जांच की कीमत 2400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.’
As per the directives of HM @AmitShah in providing relief to the common man. High level expert committee's report on #COVID19 testing rates received by @MoHFW_INDIA has been further sent to Delhi Govt for necessary action. It has been decided to fix the test rate at Rs 2,400.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 17, 2020
इससे पहले प्राइवेट लैब्स या अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 4500 रुपये थी.
मालूम हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इससे लड़ने के लिए उचित स्वास्थ्य प्रबंधन नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा गहरी चिंता जाहिर किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के साथ बैठक की थी.
बैठक के बाद शाह फैसला लिया गया था कि दिल्ली में कोविड-19 टेस्टिंग की रफ्तार तीन गुना की जाएगी और मरीजों को बेड मुहैया कराने के लिए 500 रेलवे कोच दिए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि इससे 8,000 बेड्स की वृद्धि होगी.
In pursuance of decisions taken by HM @AmitShah on 14thjune, to double the #COVID19 testing in Delhi; 16618 test samples collected on 15&16 June(till 14th June daily collection varied b/w 4000-4500). Reports of 6510 tests received so far,remaining to be received by 18th June.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 17, 2020
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अमित शाह के फैसले के बाद 15 और 16 जून को दिल्ली में कुल 16,618 टेस्ट सैंपल लिए गए. इसमें से 6,510 सैंपल के रिपोर्ट आ गए हैं और बाकी रिपोर्ट 18 जून तक आएंगे.
18 जून से आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत नई रैपिड एंटीजन मेथडॉलिजी के माध्यम से जांच की जाएगी. इन किट्स के लिए दिल्ली को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए दिल्ली में भी 169 केंद्र भी बनाए गए हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश के आधार पर दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू कर दिए गए हैं.
To improve contact mapping in Delhi's containment zones, health surveys have been started on the directions of HM @AmitShah. Out of total population of 230466 in 242 containment zones, survey of 177692 people was conducted b/w 15-16 June. Remaining will be covered by 20 June.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 17, 2020
उन्होंने कहा कि 242 कंटेनमेंट जोन में 230,466 लोगों की कुल जनसंख्या में से 177,692 लोगों का सर्वेक्षण 15 से 16 जून के बीच किया गया था. बाकी लोगों को 20 जून तक कवर कर लिया जाएगा.
बता दें कि अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के करीब 47,102 मामले आ चुके हैं और इसमें से 1,904 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 17,457 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.