कोरोना वायरस: नए मामले पहली बार 17,000 के पार, बीते ​तीन दिनों से लगातार हो रही रिकॉर्ड वृद्धि

भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 15 हज़ार से अधिक हो चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 490,401 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है और 4.89 लाख से अधिक जान गंवा चुके हैं.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 15 हज़ार से अधिक हो चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 490,401 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है और 4.89 लाख से अधिक जान गंवा चुके हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए नए मामलों की संख्या में एक बार फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक इनकी संख्या ने पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. बीते 24 जून में 26 जून तक तीन दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई, जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के आंकड़े को पार करके 17,296 पर पहुंच गए.

इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 490,401 हो गई है. बीते 24 घंटे में महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गई है.

संक्रमण के नए मामलों की संख्या ने एक दिन पहले ही पहली बार 16 हजार से अधिक का आंकड़ा पार किया था. बीते 25 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 16,922 मामले सामने आए थे. बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933 नए मामले, 22 जून को 14,821 नए मामले और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था.

20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था. इतना ही नहीं 20 जून के बाद से यह लगातार सातवां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है.

इतना ही नहीं एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमण के 299,866 मामले बढ़े हैं.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो बीते 25 जून को इस महामारी से 418 लोग मारे गए थे. बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

22 जून से यह चौथी बार है, जब मरने वालों की संख्या 400 से अधिक रही है.

इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

इसी तरह 21 जून को 306, 20 जून को 375, 19 जून को 336, और 18 जून को 334 लोगों की मौत हुई थी.

17 जून को यह आंकड़ा 2,003 था. हालांकि इसमें अचानक वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा अपने यहां मौत के आंकड़ों में संशोधन किए जाने की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में 1,300 से अधिक और दिल्ली ने 400 से अधिक मौतों को शामिल किया था, जो जून और उससे पहले के महीनों में मारे गए थे. इस तरह से 17 जून को भी 300 से अधिक लोगों की मौत दर्ज हुई.

इससे पहले 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 16वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल शुक्रवार आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में 189,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और 285,636 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक लगभग 58.24 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में विदेशी भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 7,776,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 215,446 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

शुक्रवार की सुबह तक सामने आए संक्रमण से 407 मौतों में से 192 महाराष्ट्र के हैं. दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई.

बीते 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक लोगों की इस बीमारी से मौत हुई.

देश में महामारी से अब तक कुल 15,301 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6,931, दिल्ली में 2,429, गुजरात में 1,753, तमिलनाडु में 911, उत्तर प्रदेश में 611, पश्चिम बंगाल में 606, मध्य प्रदेश में 542, राजस्थान में 379 और तेलंगाना में हुई 230 मौतें शामिल हैं.

अब तक कोविड-19 से हरियाणा में 198, कर्नाटक में 170, आंध्र प्रदेश में 136, पंजाब में 120, जम्मू कश्मीर में 90, बिहार में 57, उत्तराखंड में 36, केरल में 22 और ओडिशा में 17 मौतें हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12-12, असम, हिमाचल और पुदुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतों के मामले में मरीज को कोई अन्य बड़ी बीमारी भी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,47,741 मामले सामने आ चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली में 73,780, तमिलनाडु में 70,977, गुजरात में 29,520, उत्तर प्रदेश में 20,193, राजस्थान में 16,296 और पश्चिम बंगाल में 15,648 मामले सामने आ चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,596 हो गए हैं और हरियाणा में अब तक 12,463 मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना में 11,364, आंध्र प्रदेश में 10,884 और कर्नाटक में 10,560 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार में अब तक कुल 8,473, जम्मू कश्मीर में 6,549, असम में 6,321 और ओडिशा में 5,962 मामले हैं.

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,769 और केरल में 3,726 मामले सामने आ चुके हैं.

उत्तराखंड में 2,691, छत्तीसगढ़ में 2,452, झारखंड में 2,262, त्रिपुरा में 1,290, मणिपुर में 1,056, गोवा में 995, लद्दाख में 941 और हिमाचल प्रदेश में 839 मामले सामने आए हैं.

पुदुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 423, नगालैंड में 355 और अरुणाचल प्रदेश में 160 मामले हैं.

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 155 मामले सामने आए हैं.

अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 85, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 59 और मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘हम आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं. राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है.’

पूरी दुनिया में अब तक 4.89 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 489,922 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,635,935 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,422,312 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 124,415 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,288,114 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 54,971 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 619,936 हो गए थे और यहां अब तक 8,770 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 309,456 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,314 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 247,486 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,330 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 239,706 मामले आए हैं और 34,678 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25