प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर कायराना हमले से असहनीय दुख पहुंचा है. हर किसी को इस हमले की कठोरतम निंदा करनी चाहिए.’
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले में सात यात्रियों की मौत और 15 के घायल होने की खबर है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आतंकी हमले में सात यात्रियों की मौत हुई है जिनमें पांच महिलाएं हैं. यह हमला सोमवार को अनंतनाग में हुआ.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाम 8.20 बजे आतंकियों ने पुलिस वाहन पर हमला किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले.
जब यह आतंकी हमला हुआ तब यात्रियों को ले जा रही एक बस सोनमर्ग से आ रही थी. बस में सवार यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस आ रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री गुजरात के थे.
#WATCH Visuals from Anantnag attack site: 2 Amarnath yatra pilgrims killed, many injured after terrorists attacked their bus in Batingu(J&K) pic.twitter.com/DZORy6DWvE
— ANI (@ANI) July 10, 2017
पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया. क्योंकि अमरनाथ यात्रियों की बस शाम सात बजे के बाद हाईवे पर नहीं होनी चाहिए.
J&K: Troops of 90 battalion & 40 battalion CRPF had been rushed to the the #Anantnag terror attack site. Pilgrims belong to Gujarat.
— ANI (@ANI) July 10, 2017
इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर कायराना हमले से असहनीय दुख पहुंचा है. हर किसी को इस हमले की कठोरतम निंदा करनी चाहिए.’
Pained beyond words on dastardly attack on peaceful Amarnath Yatris in J&K.The attack deserves strongest condemnation from everyone: PM Modi
— ANI (@ANI) July 10, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. घाटी में जगह जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री और डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस से बात की और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है.
Spoke to the Governor and Chief Minister of J&K and assured all possible assistance required tweets PM Modi on attack on #Amarnath pilgrims pic.twitter.com/OaGD6Lwxuy
— ANI (@ANI) July 10, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्य की मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बात की और सभी आवश्यक सहायता के लिए आश्वासन दिया है.