कोरोना वायरस: लगातार तीसरे दिन 30,000 से अधिक नए मामले और 600 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,038,716 हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26 हज़ार के पार हो गई है. विश्व में अब तक छह लाख के क़रीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के 1.41 करोड़ दर्ज किए गए हैं.

/
Kolkata: A resident speaks on the phone outside a sealed residential complex at Bhawanipore area, following emergence of COVID-19 cases, during Unlock 2.0, in Kolkata, Saturday, July 18, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI18-07-2020 000068B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,038,716 हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26 हज़ार के पार हो गई है. विश्व में अब तक छह लाख के क़रीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के 1.41 करोड़ दर्ज किए गए हैं.

Kolkata: A resident speaks on the phone outside a sealed residential complex at Bhawanipore area, following emergence of COVID-19 cases, during Unlock 2.0, in Kolkata, Saturday, July 18, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI18-07-2020 000068B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल संख्या बढ़कर 1,038,716 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत (एक दिन में मरने वालों की दूसरी सर्वाधिक संख्या) हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,273 हो गई.

16 जुलाई के बाद यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक दिन में 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है. साथ ही लगातार तीसरा दिन है, जब मरने वालों की संख्या एक दिन में 600 से अधिक रही है. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. 16 जुलाई को यह संख्या 606 थी.

इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार सातवां दिन है जब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक नए मामले, 10 जुलाई से यह लगातार नौवां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 15वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 17 जुलाई को इनकी संख्या 34,956 थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 16 जुलाई को 32,695, 15 जुलाई 29,429, 14 जुलाई को 28,498, 13 जुलाई को 28,701, 12 जुलाई को 28,637, 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को 24,850 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह इसी तरह चार जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 22 हजार के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 28 जून को पहली बार 19 हजार के पार, 27 जून को पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस समय 358,692 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है और 653,750 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल है.’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 17 जुलाई तक 13,433,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को 361,024 नमूनों की जांच की गई.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 36वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

शनिवार को पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26 लोगों की मौत हुई.

गुजरात में 17, जम्मू कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुदुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

अब तक संक्रमण से हुई कुल 26,273 मौत के मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,452 लोगों की, इसके बाद दिल्ली में 3,571, तमिलनाडु में 2,315, गुजरात में 2,106, कर्नाटक में 1,147, उत्तर प्रदेश में 1,084, पश्चिम बंगाल में 1,049, मध्य प्रदेश में 697 और राजस्थान में 546 लोगों की मौत हुई.

इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 534, तेलंगाना में 403, हरियाणा में 327, पंजाब में 239, जम्मू कश्मीर में 231, बिहार में 201, ओडिशा में 83, उत्तराखंड और असम में 51-51, झारखंड में 46 और केरल में 38 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है.

पुदुचेरी में 25, छत्तीसगढ़ में 23, गोवा में 21, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 11-11, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन-तीन, मेघालय, दादर एवं नगर हवेली और दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में दो लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.

महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक 292,589 मामले, तमिलनाडु में 160,907, दिल्ली में 120,107, कर्नाटक में 55,115, गुजरात में 46,430, उत्तर प्रदेश में 45,163 और तेलंगाना में 42,496 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 40,646, पश्चिम बंगाल में 38,011, राजस्थान में 27,789, हरियाणा में 24,797, बिहार में 23,589 और मध्य प्रदेश में 21,081 मामले है.

असम में 20,646, ओडिशा 16,110, जम्मू कश्मीर में 12,757 मामले हैं. केरल में 11,066 और पंजाब में 9,442 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में वायरस के कुल 4,964, झारखंड में 4,921, उत्तराखंड में 4,102, गोवा में 3,304, त्रिपुरा में 2,366, हिमाचल प्रदेश में 1,417 और लद्दाख में 1,151 मामले हैं.

नागालैंड में 956 मामले, चंडीगढ़ 660, अरुणाचल प्रदेश में 609 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में कुल 585 मामले सामने आए हैं.

मेघालय में संक्रमण के 403 मामले, मिजोरम में 282, सिक्किम में अब तक 266 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 194 मामले आए हैं.

दुनिया में 1.41 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या छह लाख के क़रीब

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,129,795 हो गए हैं और अब तक 597,227 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 3,647,715 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 139,267 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,046,328 मामले सामने आए हैं और 76,851 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां अब तक संक्रमण के 764,215 हो गए हैं और 12,228 लोगों की जान जा चुकी है.

पांचवे नंबर पर पेरू है, जहां संक्रमण के 345,537 मामले सामने आए हैं और 12,799 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली को पीछे कर दक्षिण अफ्रीका संक्रमण के मामले में छह स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के मामले 337,594 हो गए है और 4,804 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 331,297 मामले दर्ज हुए हैं और 38,310 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 326,439 मामले आए हैं, जबकि 8,347 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 294,804 मामले आए हैं और अब तक 45,318 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 271,606 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 13,769 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq