बेंगलुरु में 3,000 से अधिक कोरोना संक्रमित लापताः बीबीएमपी

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने बताया कि इन लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते समय ग़लत मोबाइल नंबर और पता दर्ज कराया था. लापता संक्रमितों की संख्या शहर में अब तक कोरोना के कुल मामलों का लगभग सात फ़ीसदी है.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने बताया कि इन लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते समय ग़लत मोबाइल नंबर और पता दर्ज कराया था. लापता संक्रमितों की संख्या शहर में अब तक कोरोना के कुल मामलों का लगभग सात फ़ीसदी है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 3,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का पता नहीं लगाया जा सका है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में 3,338 कोरोना मरीज हैं, जिनका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के कमिश्नर एन. मंजूनाथ प्रसाद ने बताया, ‘शुरुआत से लेकर अब तक ऐसे 3,338 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. हम इस मामले को सुलझाने में लगे हैं.’

उन्होंने बताया कि जिन लैब में इन लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, इन्होंने वहां अपना गलत पता दर्ज कराया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन लापता कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा रहा है. यह संख्या शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का लगभग सात फीसदी है.

बेंगलुरु में बीते 14 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 27,000 तक पहुंच गई है. कर्नाटक में कोरोना के लगभग आधे मामले अकेले बेंगलुरु से दर्ज हुए हैं.

बीबीएमपी कमिश्नर एन. मंजूनाथ प्रसाद ने कहा, ‘हमने कुछ कोरोना मरीजों का पता पुलिस की मदद से लगाया है लेकिन 3,338 मरीज अभी भी लापता हैं. इनमें से कुछ ने कोरोना के लिए सैंपल देते समय अपना मोबाइल नंबर और पता गलत दर्ज कराया. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी ये लोग गायब हैं.’

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास इन मरीजों के बारे में पता लगाने का कोई जरिया नहीं है. ये भी पता नहीं चल सका है कि इन कोरोना संक्रमितों ने खुद को क्वारंटीन किया है या नहीं.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. अश्वत नारायाण ने कहा, ‘हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी संक्रमित लोगों का पता चल सके और इन्हें क्वारंटीन किया जाए. हम इस काम को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि इनका जल्द पता लगाया जा सके.’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,072 से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,942 हो गई. राज्य में कोरोना से अब तक 1,796 मौतें हुई हैं.

बेंगलुरु शहर में बसे अधिक 2,036 मामले सामने आए, जिसके बाद बेलागवी में 341, बेल्लारी में 222 और दक्षिण कन्नड़ा में 218 मामले दर्ज हुए. बेंगलुरु मे कोरोना से 29 मौतें हुई हैं.