सांसद संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जातिवादी होने को लेकर एक फोन सर्वे कराया था. सर्वेक्षण में कहा गया था कि योगी आदित्यनाथ सरकार एक विशेष जाति के लिए काम कर रही है.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह के खिलाफ दो सितंबर को एक सर्वेक्षण कराए जाने के मामले में आईपीसी की धारा 501ए तथा 120बी के अलावा आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को नोटिस भेजा था, जिसमें आईपीसी की कई धाराओं के साथ राजद्रोह की धारा 124ए को भी शामिल किया गया.
यह नोटिस संजय सिंह के दिल्ली वाले आवास के नार्थ एवेन्यू के पते पर भेजा गया.
संजय सिंह को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ‘आपके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस थाना हजरतगंज में मामला दर्ज किया गया है, जो संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध है. इस संबंध में अपने पक्ष में तथ्यों और साक्ष्यों को पेश करने के लिए आप 20 सितंबर को सुबह 11 बजे पेश हों.’
नोटिस में कहा गया है, ‘अगर आप तय तारीख और समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो आपके खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जाएगी.’
बता दें कि संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जातिवादी होने को लेकर फोन सर्वे कराया था. सर्वेक्षण में कहा गया था कि योगी आदित्यनाथ सरकार एक विशेष जाति के लिए काम कर रही है.
इसके बाद दो सितंबर को हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सांसद संजय सिंह को 20 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है.
Hon'ble Rajyasabha MP Shri @SanjayAzadSln addressing an important press conference on Sedition case filed against him by Yogi Govt https://t.co/Amipq8x3ma
— AAP (@AamAadmiParty) September 18, 2020
इसके अलावा सर्वे करने वाली एक निजी कंपनी के तीन निदेशकों पर भी राजद्रोह और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि एक माह के भीतर राज्य के अलग-अलग शहरों में संजय पर 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस पूरे मामले पर संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी.
योगी के कोरोना घोटाले का मुद्दा राज्य सभा में उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर “देशद्रोह” लगा दिया संसद में मैंने सभापति जी से कहा “अगर मैं देशद्रोही हूँ तो मुझे जेल भेजिये” Cong,SP,Shiv Sena, RJD,CPM,TMC,DMK ने मेरा साथ दिया सभापति जी ने इस प्रकरण में सदन को कार्यवाही का भरोसा दिया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 18, 2020
इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा, ‘योगी के कोरोना घोटाले का मुद्दा राज्यसभा में उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर देशद्रोह लगा दिया. संसद में मैंने सभापति से कहा, अगर मैं देशद्रोही हूं तो मुझे जेल भेजिए. कांग्रेस, शिवसेना, आरजेडी, सीपीएम, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके ने मेरा साथ दिया. सभापति ने इस प्रकरण में सदन को कार्यवाही का भरोसा दिया है.’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं जल्द ही जेल भेजा जा सकता हूं. जय हिंद.’
अगर ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है दलितों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है पिछड़ों के हक़ में आवाज़ उठाना देशद्रोह है जब कोरोना के कारण यू पी के शमशानों में लाशें बिछी थी तब योगी जी कोरोना घोटाला कर रहे थे, ये कहना देशद्रोह है “तो हाँ मैं देशद्रोही हूँ”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 18, 2020
एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘अगर ब्राह्मणों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है, दलितों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है, पिछड़ों के हक में आवाज उठाना देशद्रोह है. जब कोरोना के कारण यूपी के श्मशानों में लाशें बिछी थीं, तब योगी जी कोरोना घोटाला कर रहे थे, ये कहना देशद्रोह है तो हां मैं देशद्रोही हूं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)