असम की पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर दिसंबर 1980 से लेकर जून 1981 तक असम की मुख्यमंत्री रही थीं. चार बार विधायक रहने के साथ ही वह राज्यसभा सदस्य भी थीं. पूर्व मुख्यमंत्री बीते कुछ सालों से अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं.
गुवाहाटीः असम की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं सैयदा अनवरा तैमूर का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
वह 83 वर्ष की थीं. वह राज्य की एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री भी थीं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीते कुछ सालों से अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं और पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी.
सैयदा छह दिसंबर 1980 से लेकर 30 जून 1981 तक राज्य की मुख्यमंत्री रहीं. इसके अलावा 1983 से 1985 तक असम के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री रही थीं.
वह 1972, 1978, 1983 और 1991 में चार बार विधायक रह चुकी थीं. इसके साथ ही 1988 में राज्यसभा की सदस्य भी थीं. साल 2011 में कांग्रेस का साथ छोड़कर वह ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) में शामिल हो गई थीं.
बता दें कि साल 2018 में असम में जारी हुए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में उनका नाम शामिल नहीं था. उन्होंने अपना नाम एनआरसी की सूची में नहीं होने पर निराशा जताई थी.
Condolences to the family and well-wishers of former Assam CM, Syeda Anwara Taimur Ji. Her contributions towards Assam’s development will be remembered. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘असम के विकास में उनके योगदान को याद रखा जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’
Saddened by the sudden demise of former Chief Minister of Assam, Syeda Anwara Taimur.
Praying for the departed soul, I offer my heartfelt condolences to her family members and well-wishers.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) September 28, 2020
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘असम की पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर के आकस्मिक निधन से दुखी हूं. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के लिए सहानुभूति व्यक्त करता हूं.’
A big loss for us all as former CM Syeda Anwara Taimur breathed her last.
An able administrator and affable people's person, Syeda Mam was the only woman CM of Assam. A 4-term MLA, she had an illustrious political career spanning over 4 decades. My prayers & condolences 🙏 pic.twitter.com/8FSDy0wle2
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 28, 2020
असम सरकार में वरिष्ठ मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट कर कहा, ‘हम सभी के लिए बहुत बडी क्षति. पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर ने अंतिम सांस ली. एक सक्षम प्रशासक और मिलनसार शख्सियत. सैयदा मैडम असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थीं. चार बार विधायक रह चुकीं सैयदा का चार दशक से भी अधिक का शानदार राजनीतिक करिअर रहा. मेरी प्रार्थना एवं संवेदनाएं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)