उत्तर प्रदेशः 11 साल की बच्ची की हत्या, ईंट से सिर कुचला, दो गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले की घटना. पुलिस ने घटना की वजह दो परिवारों के बीच पुरानी रंज़िश को बताया है. इस संबंध में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

/

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले की घटना. पुलिस ने घटना की वजह दो परिवारों के बीच पुरानी रंज़िश को बताया है. इस संबंध में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

Bhadohi

लखनऊः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव में 11 साल की दलित बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची का सिर ईंट से कुचल दिया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरुवार दोपहर उस समय हुई, जब बच्ची शौच के लिए गई थी. पुलिस ने पीड़ित और आरोपी परिवारों के बीच दुश्मनी को इस घटना का कारण बताया है.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का पता लगाने के लिए ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बलात्कार का आरोप नहीं लगाया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के संबंध में इसी गांव के दलित समुदाय से संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

सर्किल अधिकारी (ज्ञानपुर) भूषण वर्मा ने कहा, ‘शव गांव के खेत में मिला. बच्ची गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे घर से निकली थी और उसके घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की थी. परिवार को बाद में बच्ची का शव खेत में मिला. लोगों ने दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस को सूचना दी.’

उनका कहना है, ‘बच्ची का सिर ईंट से कुचल दिया गया था.’ पुलिस का कहना है कि हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई ईंट के दो हिस्सों को बरामद किया गया है.

वर्मा ने गुरुवार देर शाम कहा, ‘आरोपी और पीड़ित दोनों दलित समुदाय से हैं. अभी तक रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हमने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. परिवार ने भी अपनी शिकायत में रेप का आरोप नहीं लगाया है.’

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है, ‘हत्या के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 16 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे नाबालिग के पिता और रिश्तेदार हैं. सभी एक ही परिवार के हैं.’

पुलिस ने बयान में कहा, ‘दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी. आरोपी ने पीड़िता के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था और उनकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी थी. इस वजह से बच्ची की हत्या की गई. आरोपी ने परिवारों के बीच पुरानी रंजिश की वजह से लड़की की हत्या का जुर्म कबूल लिया है.’

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का ब्योरा सामने आ पाएगा. बच्ची से बलात्कार के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिंह ने कहा, ‘एक बार जांच और पोस्टमार्टम हो जाने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस तरह की घटना बच्ची के साथ हुई है या नहीं.’