तनिष्क़ के एकात्वम श्रेणी के ज्वेलरी के विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक मुस्लिम परिवार अपनी हिंदू बहू के लिए पारंपरिक हिंदू गोदभराई की रस्म की तैयारियां कर रहा है. विज्ञापन आने के बाद ट्विटर पर कुछ लोग इसे लव जिहाद बताते हुए #BoycottTanishq ट्रेंड कराने लगे, जिसके बाद तनिष्क़ ने इस विज्ञापन का हटा लिया है.
नई दिल्ली: अंतर धार्मिक विवाह पर आधारित एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद टाइटन समूह के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने इस विज्ञापन को वापस ले लिया है.
तनिष्क के एकात्वम श्रेणी के ज्वेलरी के विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक मुस्लिम परिवार अपनी हिंदू बहू के लिए पारंपरिक हिंदू गोदभराई की रस्म की तैयारियां कर रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर इस वीडियो के बारे में लिखा गया था, वह एक ऐसे परिवाह में ब्याही गई है जो उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं. केवल उसके लिए वे एक ऐसा जश्न मनाने का फैसला करते हैं जिसे सामान्य तौर पर वे नहीं मनाते हैं. दो अलग-अलग धर्मों, परंपराओं, संस्कृतियों का एक सुंदर संगम.’
इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि परिवार के सदस्य धूमधाम से घर को सजा रहे हैं. विज्ञापन के अंत में बहू भावुक होते हुए अपनी सास से पूछती है, ‘लेकिन यह रस्म तो आपके घर पर होती भी नहीं है ना?
इस पर मुस्लिम सास कहती हैं, ‘लेकिन बिटिया (बहू) को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है.’
Tanishq has officially withdrawn their ad after being trolled viciously. Here's why this is a very sad state of affairs, and context from other such ads that were trolled (and some, withdrawn) https://t.co/Nb0cSiTPHX pic.twitter.com/sn3IMBqdmC
— Karthik 🇮🇳 (@beastoftraal) October 13, 2020
विज्ञापन सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली जुली-प्रतिक्रिया सामने आई. जहां एक तबके को लगा कि यह भारत के धार्मिक सौहार्द को खूबसूरत उदाहरण है.
वहीं कुछ अन्य लोगों ने इसे लव जिहाद बताते हुए ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड कराने लगे और कहने लगे कि यह अंतर धार्मिक विवाह की सच्चाई को नहीं दिखाता है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी विज्ञापन को शर्मनाक बताते हुए इसकी आलोचना की है. उन्होंने कहा है, ‘विज्ञापन के कॉन्सेप्ट से दिक्कत नहीं है, लेकिन इसे जिस तरह से दिखाया गया है, उससे दिक्कत है. एक डरी हुई हिंदू लड़की अपने धर्म को स्वीकार करने के लिए क्षमा याचना की मुद्रा में अपने ससुरालवालों का आभार जता रही है.’
The concept wasn’t as much a problem as the execution was,the fearful Hindu girl apologetically expressing her gratitude to her in-laws for the acceptance of her faith, Isn’t she the woman of the house? Why is she at their mercy? Why so meek and timid in her own house? Shameful. https://t.co/LDRC8HyHYI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
कंगना ने सवाल उठाया, ‘क्या वह घर की महिला नहीं है? वह उनकी दया पर क्यों है? वह अपने ही घर में इतनी विनम्र और डरपोक क्यों है?शर्मनाक.’
संजय दीक्षित नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तनिष्क के एकात्वम श्रेणी के विज्ञापन में काल्पनिक अंतर धार्मिक एकता को दर्शाया गया है. एक मुस्लिम परिवार अपनी हिंदू बहू को हिंदू रीति रिवाजों को पूरा करने की अनुमति दे रहा है. यह और कुछ नहीं बल्कि उसी दिन लव जिहाद का प्रमोशन है, जिस दिन राहुल राजपूत मारा जाता है.’
Tanishq jewellery's 'Ekatvam' series' ad projects a fictional 'interfaith' union, a Muslim family, a Hindu daughter-in-law being allowed to do a Hindu ritual.
Nothing but promotion of love jihad on the same day Rahul Rajput was killed #BoycottTanishq https://t.co/QD46Sa32fB
— Sanjay Dixit ಸಂಜಯ್ ದೀಕ್ಷಿತ್ संजय दीक्षित (@Sanjay_Dixit) October 12, 2020
बीते सात अक्टूबर को दिल्ली के आदर्श नगर में कथित तौर पर एक मुस्लिम लड़की से दोस्ती के कारण राहुल राजपूत की एक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
बहरहाल विवाद को बढ़ते देख तनिष्क ने आधिकारिक तौर पर अपने सभी प्लेटफॉर्म से वीडियो को हटा लिया है. तनिष्क द्वारा वीडियो हटाए जाने के बाद बहुत से लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस विज्ञापन में ऐसा कुछ भी नहीं था.
So Hindutva bigots have called for a boycott of @TanishqJewelry for highlighting Hindu-Muslim unity through this beautiful ad. If Hindu-Muslim “ekatvam” irks them so much, why don’t they boycott the longest surviving symbol of Hindu-Muslim unity in the world — India? pic.twitter.com/cV0LpWzjda
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 13, 2020
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर उन्हें हिंदू मुस्लिम एकात्वम (एकता) से इतनी ही समस्या है तो वे दुनिया में हिंदू-मुस्लिम एकता की सबसे लंबे समय तक बनी रहने वाली मिसाल भारत का ही बायकॉट क्यों नहीं कर देते हैं?’
https://twitter.com/AniGuha/status/1315893516564746241
स्क्रीनराइटर अनिरुद्ध गुहा ने लिखा, ‘हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक विज्ञापन को वापस लेना पड़ा है और हम सोच रहे हैं कि इस समय कोविड-19 भारत का सबसे खतरनाक वायरस है.’
This ad is beautiful. Opposite of what it's being accused of, it actually shows accepting cultures. #Tanishq shouldn't have to bow down to nonsense. Disgusting.@TanishqJewelry https://t.co/h8iX6JefIg
— Neelangana Noopur (@neelangana) October 12, 2020
नाम की एक ट्विटर यूजर नीलांगन लिखती हैं, ‘आरोपों के विपरित यह खूबसूरत विज्ञापन है. वास्तव में यह संस्कृतियों को स्वीकार करना सिखा रहा है. तनिष्क को इस मूर्खता के सामने सिर नहीं झुकाना चाहिए.’
It's really sad to watch what kind of country we are turning into. An ad uniting two religions has to be taken down in the country which used to be called secular since forever.🤦🏻♀️#tanishq pic.twitter.com/0iPngDuzus
— Greeshma Shukla (@GreeshmaShukla) October 12, 2020
एक अन्य यूजर ग्रीष्मा शुक्ला लिखती हैं, ‘यह देखकर बहुत दुख होता है कि हम कैसे देश में तब्दील होते जा रहे हैं. दो धर्मों को एक करने वाला विज्ञापन एक ऐसे देश में हटा लिया जाता है जिसे हमेशा से धर्मनिरपेक्ष देश कहा जाता रहा है.’
विज्ञापन हटाने को लेकर तनिष्क ने फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है.