लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ‘यूएन वुमेन’ की प्रमुख फुमजिले म्लाम्बो नगकुका ने कहा कि महिलाओं को संघर्षों को समाप्त करने के लिए होने वाली वार्ताओं से अब भी सोच-समझकर बाहर रखा जाता है और इन वार्ताओं में पुरुष उनके जीवन को प्रभावित करने वाले फैसले लेते हैं.
संयुक्त राष्ट्र: लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ‘यूएन वुमेन’ की प्रमुख ने शांति वार्ताओं में महिलाओं की समान भागीदारी की मांग करने वाले प्रस्ताव के 20 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि इस प्रस्ताव पर अमल ही नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को संघर्षों को समाप्त करने के लिए होने वाली वार्ताओं से अब भी सोच-समझकर बाहर रखा जाता है और इन वार्ताओं में पुरुष उनके जीवन को प्रभावित करने वाले फैसले लेते हैं.
संयुक्त राष्ट्र महिला की कार्यकारी निदेशक फुमजिले म्लाम्बो नगकुका ने सुरक्षा परिषद को बताया कि कुछ अच्छी पहलों के बावजूद 1992 से 2019 तक मात्र 13 प्रतिशत महिलाएं शांति वार्ताओं में वार्ताकारों के तौर पर शामिल की गईं, मात्र छह प्रतिशत महिलाओं ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई और मात्र छह प्रतिशत महिलाएं इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल रहीं.
उन्होंने कहा कि वार्ताकारों ने महिलाओं और शांति स्थापित करने वाले अन्य लोगों को सशक्त बनाने के बजाय हिंसा को बढ़ावा देने वाले कारकों को सशक्त बनाया और महिलाओं को या तो अनौपचारिक प्रक्रियाओं में शामिल रखा गया या फिर उन्हें केवल दर्शक की भूमिका में रखा गया.
जर्मनी की विदेश राज्य मंत्री मिशेल मुंटेफेरिंग ने 31 अक्टूबर, 2000 में पारित संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को ‘छोटी क्रांति’ बताया, क्योंकि सुरक्षा परिषद ने पहली बार मिलकर यह स्पष्ट किया कि विश्व में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने के लिए महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा और संघर्ष रोकथाम के लिए लैंगिक समानता बहुत आवश्यक है और लैंगिक हिंसा या यौन उत्पीड़न ऐसा अपराध है, जिसके लिए सजा दी जानी चाहिए और इसे समाप्त किया जाना चाहिए.
मुंटेफेरिंग ने कहा, ‘20 साल और बाद में मुश्किल से पारित हुए सुरक्षा परिषद के नौ प्रस्तावों के बावजूद महिलाओं को अब भी शांति वार्ताओं से बाहर रखा गया है और संघर्ष समाप्त होने के बाद समाज निर्माण करते समय उनके अधिकारों एवं हितों को अब भी नजरअंदाज किया जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘हम वैश्विक समुदाय के तौर पर हमारी प्रतिबद्धता पूरी नहीं कर पाए हैं.’
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने परिषद में दोहराया कि नेतृत्व की भूमिका में पुरुषों का ही आधिपत्य है और केवल सात प्रतिशत देशों का नेतृत्व महिलाएं करती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शांति वार्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से आमतौर पर बाहर ही रखा जाता है.
साथ ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनिया गुतारेस ने एक बार फिर वैश्विक युद्धविराम की अपनी अपील को दोहराई.
उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 महामारी दूसरे विश्व युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सबसे बड़ी परीक्षा है. मैं एक तात्कालिक वैश्विक युद्धविराम की अपील करता हूं, ताकि हम अपने साझा दुश्मन (कोविड-19) पर ध्यान केंद्रित कर सकें.’
गुतारेस ने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबले में महिलाएं अग्रिम मोर्चे पर डटी हुई हैं. वे अपने समुदायों, अर्थव्यवस्थाओं व समाजों में नर्सों, शिक्षकों, देखभालकर्मियों, किसानों व अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में ज़िम्मेदारी निभा रही हैं.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने महिलाओं को नेतृत्वकारी पदों और निर्णय प्रक्रिया में शामिल करने की अपील की.
उन्होंने कहा, ‘ये ध्यान रखना होगा कि संस्थाएं, संगठन, कंपनियां और सरकारें तभी बेहतर ढंग से कार्य करती हैं जब आधी आबादी की उपेक्षा करने के बजाय उन्हें उसमें शामिल किया जाता है.’
गुतारेस ने जोर देकर कहा कि सर्वजन और शांति प्रगति के लिए महिलाएं अहम हैं. मध्यस्थता प्रक्रियाओं में महिलाओं की अर्थपूर्ण भागीदारी शांति, स्थिरता, सामाजिक समरसता और आर्थिक प्रगति के लिए संभावनाओं को विस्तृत बनाती हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)