गुजरात: रसायन टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर का मामला. पुलिस ने बताया कि दोनों श्रमिकों को रसायन टैंक की सफाई से पहले सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे.

गुजरात के अहमदाबाद शहर का मामला. पुलिस ने बताया कि दोनों श्रमिकों को रसायन टैंक की सफाई से पहले सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे.

Ahmedabad

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद शहर स्थित गुलाबनगर में शनिवार को एक ‘डेनिम वॉशिंग’ इकाई में रसायन टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह घटना हाजी वॉश कंपनी में हुई, जो दानीलिमडा थाना क्षेत्र में स्थित है. यह कंपनी मुख्य रूप से डेनिम (जींस) के ब्लीच और सफाई का काम करती है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों श्रमिक टैंक की सफाई करने के लिए इसके भीतर गए थे. काम करने के दौरान ही दोनों श्रमिक बेहोश हो गए.

अधिकारी ने बताया, ‘अन्य श्रमिकों ने एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग को बुलाया. अग्निशमन विभाग की बचाव टीम ने श्रमिकों को टैंक से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.’

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान नरोल निवासी हरिकिशन और उत्तर प्रदेश के रहने वाले मलखम के रूप में हुई. हरिकिशन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों टैंक साफ करने का काम स्वतंत्र रूप से करते थे.

पुलिस ने बताया कि मृतकों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)