राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले में बीते 27 नवंबर की रात को मां के साथ सो रही बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. अगले दिन रात में उसका शव पास के एक सूखे कुएं में मिला था.
जयपुरः राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आठ साल की बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार (27 नवंबर) रात की है, जबकि बच्ची का शव शनिवार रात को एक सूखे कुएं से बरामद किया गया.
छोटी सादड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्ची का शव शनिवार रात को बरामद किया गया.
उन्होंने कहा, अज्ञात आरोपियों ने शुक्रवार रात को घर में मां के साथ सो रही आठ की बच्ची को अगवा कर लिया.
एसएचओ ने कहा कि बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार किया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद बच्ची के शव को उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक सूखे कुएं में फेंक दिया गया.
सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
(समाचार एजेंसी पीटीआई से इनपुट के साथ)