हरियाणा: तीन दिन में कथित ऑनर किलिंग की दूसरी घटना, अंतर-जातीय विवाह को लेकर युवक की हत्या

हरियाणा के पानीपत में बीते एक जनवरी की रात को हुई घटना. इससे पहले बीते 30 दिसंबर को रोहतक शहर में कोर्ट मैरिज करने जा रहे युवक-युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

हरियाणा के पानीपत में बीते एक जनवरी की रात को हुई घटना. इससे पहले बीते 30 दिसंबर को रोहतक शहर में कोर्ट मैरिज करने जा रहे युवक-युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत में दूसरी जाति की एक महिला से शादी करने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके साले ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. राज्य में पिछले तीन दिनों में ऑनर किलिंग का यह दूसरा संदिग्ध मामला है.

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय नीरज ने नवंबर में कोमल से शादी की थी, लेकिन कोमल का भाई इस विवाह से नाखुश था.

शुक्रवार (एक जनवरी) रात को शहर के बाजार क्षेत्र में नीरज पर चाकू से हमला किया गया. नीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोमल के दो भाइयों द्वारा कथित तौर पर चाकू मारा था. यह वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक नीरज के शव पर घाव के कई निशान हैं. पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके संदिग्धों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

एक जांच अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो लोगों ने नीरज पर हमला किया था. दोनों हमलावर फिलहाल फरार हैं.

पुलिस के अनुसार, नीरज ने अपनी पड़ोसी कोमल से उनके परिवार की इच्छा के खिलाफ बीते नवंबर माह में कोर्ट मैरिज कर ली थी.

कोमल के पिता और दो भाई इस शादी से खुश नहीं थे, क्योंकि नीरज दूसरी जाति से थे. तीनों ने नीरज को धमकाने के साथ इससे पहले उनसे मारपीट भी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, नीरज के तीन भाई-बहन हैं. उनके भाई जगदीश ने कहा कि उनके परिवार ने कोमल के भाइयों द्वारा हमला किए जाने को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उपयुक्त कार्रवाई नहीं की थी.

गौरतलब है कि हरियाणा के रोहतक में 30 दिसंबर को युवक-युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों शादी के लिए अदालत जा रहे थे जब यह घटना हुई.

मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि युवती का परिवार इस शादी के खिलाफ था और उसके पिता ने ही दोनों पर गोलियां चलवाई हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)