कोरोना वायरस: जनवरी में अब तक पांचवीं बार नए मामले 20 हज़ार से कम आए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,413,417 हो गई है और 150,570 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 8.8 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 18.98 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुकी हैं. तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ​ब्राज़ील में लोगों की मौत का आंकड़ा दो लाख के पार हुआ.

/
Kenyan fashionista James Maina Mwangi displays attire in Nairobi Reuters

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,413,417 हो गई है और 150,570 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 8.8 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 18.98 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुकी हैं. तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में लोगों की मौत का आंकड़ा दो लाख के पार हुआ.

Kenyan fashionista James Maina Mwangi displays attire in Nairobi Reuters
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में एक महीने में पांचवीं बार 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए और देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,413,417 हो गए, जिनमें से 10,037,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,139 नए मामले सामने आए. वहीं 234 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 150,570 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, 10,037,398 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.39 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

देश में लगातार 18 दिनों से इलाज करा रहे लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 225,449 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.16 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में सात जनवरी तक कुल 179,336,364 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 935,369 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 234 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 72, केरल के 25, दिल्ली के 19 और पश्चिम बंगाल के 18 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक 150,570 की लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 49,897, तमिलनाडु के 12,200, कर्नाटक के 12,131, दिल्ली के 10,644, पश्चिम बंगाल के 9,881, उत्तर प्रदेश के 8,452, आंध्र प्रदेश के 7,126 और पंजाब के 5,422 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए नए मामलों की बात करें तो बीते सात जनवरी को 20,346 नए मामले और 222 लोगों की मौत हुई. छह जनवरी को 18,088 नए मामले आए और 264 लोगों की मौत हुई. पांच जनवरी को 16,375 मामले और 201 लोगों की मौत हुई. चार जनवरी को 16,504 नए मामले और 214 लोगों की मौत हुई. तीन जनवरी को 18,177 नए मामले और 217 लोगों की मौत हुई थी. दो जनवरी को 19,079 नए मामले और 224 लोगों की मौत हुई थी. एक जनवरी को 20,035 मामले आए थे और इस दौरान 256 लोगों की मौत हुई थी.

दिसंबर महीने 24 घंटे के दौरान पांच दिसंबर को संक्रमण के अधिकतम 36,652 मामले सामने आए थे और चार दिसंबर को संक्रमण से अधिकतम 540 लोगों की मौत हुई थी. नवंबर महीने 24 घंटे के दौरान सात नवंबर को संक्रमण के अधिकतम 50,356 मामले सामने आए थे और पांच नवंबर को संक्रमण से अधिकतम 704 लोगों की मौत हुई थी.

अक्टूबर महीने की बात करें तो एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे. अक्टूबर में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 8.8 करोड़ से ज़्यादा, 18.98 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 88,051,477 हो गए हैं और अब तक 1,898,655 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 21,589,567 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 365,367 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 7,961,673 मामले मिले हैं और 200,498 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 3,297,833 मामले आए हैं, जबकि 59,628 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 2,898,052 मामले आए हैं, जबकि 78,632 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

ब्रिटेन के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 2,763,370 मामले हैं और 66,700 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 2,296,102 मामले सामने आए हैं और 22,264 मौतें हुई हैं.

तुर्की के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 2,220,361 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 77,291 मौतें हुई हैं. इटली के बाद नौवें प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 2,024,904 मामले सामने आए हैं और 51,675 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश जर्मनी में संक्रमण के 1,886,561 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 38,987 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)