कोरोना वायरस: कुल मामले 10,512,093 हुए और 151,727 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले आए हैं और 198 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के 9.2 करोड़ से ज़्यादा मामले हो गए हैं और 19.78 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में एक दिन में 1564 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल महामारी के पैर पसारने के बाद सबसे बुरा आंकड़ा है.

/
**HANDOUT PHOTO MADE AVAILABLE FROM DELHI INTERNATIONAL AIRPORT LIMITED (DIAL) ON TUESDAY, JAN. 12, 2021** New Delhi: First consignment of COVID-19 vaccination arrives at Delhi Airport in a special SpiceJet flight from Pune, in New Delhi, Tuesday, Jan. 12, 2021. (PTI Photo)(PTI01 12 2021 000010B)

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले आए हैं और 198 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के 9.2 करोड़ से ज़्यादा मामले हो गए हैं और 19.78 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में एक दिन में 1564 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल महामारी के पैर पसारने के बाद सबसे बुरा आंकड़ा है.

**HANDOUT PHOTO MADE AVAILABLE FROM DELHI INTERNATIONAL AIRPORT LIMITED (DIAL) ON TUESDAY, JAN. 12, 2021** New Delhi: First consignment of COVID-19 vaccination arrives at Delhi Airport in a special SpiceJet flight from Pune, in New Delhi, Tuesday, Jan. 12, 2021. (PTI Photo)(PTI01 12 2021 000010B)
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार कोरोना वायरस वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की खेप दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,512,093 हो गए, जिनमें से 10,146,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 151,727 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, कुल 10,146,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

देश में इलाज करा लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या अब भी तीन लाख से कम है. अभी 213,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 184,232,305 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 743,191 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 198 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 70, केरल के 26, पश्चिम बंगाल के 18, उत्तर प्रदेश के 15 और दिल्ली के 11 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 151,727 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,221, तमिलनाडु के 12,242, कर्नाटक के 12,152, दिल्ली के 10,718, पश्चिम बंगाल के 9,993, उत्तर प्रदेश के 8,529, आंध्र प्रदेश के 7,134 और पंजाब के 5,463 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (सात अगस्त को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त को) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (पांच सितंबर) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर को) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर को) होने में 29 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

ब्रिटेन में 1564 लोगों की एक दिन में मौत

ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना वायरस के 1564 रोगियों की मौत हो गई, जिसके साथ ही इस महामारी से देश में अब तक 84,910 लोगों की जान जा चुकी है. इन 1564 लोगों की मौत संक्रमित होने के 28 दिनों के अंदर हुई है, जो पिछले साल महामारी के पैर पसारने के बाद सबसे बुरा आंकड़ा है.

देश में 47,525 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि लंदन में दिसंबर के प्रारंभ के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में पहली बार गिरावट आई है.

इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि अस्पतालों में सघन चिकित्सा क्षमता पर अत्याधिक दबाव का काफी जोखिम है.

हाउस ऑफ कॉमंस की संपर्क समिति में जॉनसन ने कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस में स्थिति ‘बहुत, बहुत कठिन’ है और कर्मचारियों पर दबाव ‘काफी ज्यादा’ है.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए नए मामलों की बात करें तो बीते 13 जनवरी को 15,968, 12 जनवरी को 12,584, 11 जनवरी को 16,311, 10 जनवरी को 18,645, नौ जनवरी को 18,222, आठ जनवरी को 18,139, सात जनवरी को 20,346, छह जनवरी को 18,088, पांच जनवरी को 16,375, चार जनवरी को 16,504, तीन जनवरी को 18,177, दो जनवरी को 19,079 और एक जनवरी को 20,035 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह 24 घंटे में मौत के मामलों की बात करें तो 13 जनवरी को 202, 12 जनवरी 167, 11 जनवरी को 161, 10 जनवरी को 201, नौ जनवरी को 228, आठ जनवरी को 234, सात जनवरी को 222, छह जनवरी को 264, पांच जनवरी 201, चार जनवरी को 214, तीन जनवरी 217, दो जनवरी को 224 और एक जनवरी को 20,035 मामले आए थे.

दिसंबर महीने 24 घंटे के दौरान पांच दिसंबर को संक्रमण के अधिकतम 36,652 मामले सामने आए थे और चार दिसंबर को संक्रमण से अधिकतम 540 लोगों की मौत हुई थी. नवंबर महीने 24 घंटे के दौरान सात नवंबर को संक्रमण के अधिकतम 50,356 मामले सामने आए थे और पांच नवंबर को संक्रमण से अधिकतम 704 लोगों की मौत हुई थी.

अक्टूबर महीने की बात करें तो एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे. अक्टूबर में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 9.2 करोड़ से ज़्यादा, 19.78 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,351,683 हो गए हैं और अब तक 1,978,629 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 23,071,894 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 384,653 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 8,256,536 मामले मिले हैं और 205,964 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 3,434,934 मामले आए हैं, जबकि 62,463 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 3,220,953 मामले आए हैं, जबकि 84,910 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

ब्रिटेन के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 2,888,292 मामले हैं और 69,168 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 2,355,839 मामले सामने आए हैं और 23,325 मौतें हुई हैं.

तुर्की के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 2,319,036 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 80,326 मौतें हुई हैं. इटली के बाद नौवें प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 2,176,089 मामले सामने आए हैं और 52,878 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश जर्मनी में संक्रमण के 1,993,892 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 44,096 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)