‘पीपली लाइव’ के अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन

पिछले तीन साल से वह किडनी और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे.

/

पिछले तीन साल से वह किडनी और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे.

Sitaram Panchal 3
सीताराम पांचाल. (फोटो साभार: फेसबुक)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सीताराम पांचाल का किडनी और फेफड़े के कैंसर से जंग लड़ते हुए गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे.

वर्ष 1994 में बैंडिट क्वीन से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले लेजेंड आॅफ भगत सिंह, अभिनेता को पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में सराहा गया.

अभिनेता के परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका यहां उनके आवास पर निधन हो गया. वह पिछले तीन साल से किडनी और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.

अभिनेता ने बुधवार को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी.

पांचाल के बेटे रिषभ पांचाल ने अभिनेता के साथ एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी और अपने माता-पिता को बधाई देते हुए कहा था, ‘मॉम और डैड को 26वीं सालगिरह की मुबारकबाद.’

गत महीने पंचाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने कैंसर के इलाज के लिए वित्तीय मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था, ‘भाइयों, कृपया मेरी मदद करें. मुझे कैंसर है. आपका कलाकार सीताराम पंचाल.’

इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए- सिंटा) अभिनेता की मदद के लिए आगे आई थी. संस्था ने तब कहा था, ‘हम ज़रूरत के समय उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन देते हैं और आप सभी से अपना दिल खोलकर मदद करने का आग्रह करते हैं.’

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले सीताराम पांचाल को हरियाणा सरकार की ओर से भी आर्थिक मदद दी गई थी. वह हरियाणा के नरवाना में पले-बढ़े हैं.

पिछले महीने की 28 तारीख़ को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वह नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से ग्रेजुएट थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)