पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्विटर पर धमकियां मिलने के बाद उदयपुर पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने बताया कि छात्र ने स्वीकार किया कि रोहिणी की किसान रैली पर रिपोर्टिंग से नाराज़गी के कारण उसने सिंह को धमकी भरे मैसेज भेजे.
जयपुर: वरिष्ठ पत्रकार और द वायर की नियमित कॉन्ट्रीब्यूटर रोहिणी सिंह को बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने वाले कानून के एक 26 वर्षीय छात्र को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल वियायन ने उन्हें ट्विटर पर एक डायरेक्ट मैसेज में धमकी दी थी.
Dear @IgpUdaipur, this handle- @KViayan is sending me rape and murder threats on Twitter DM. He is Udaipur based. Bringing this criminal to your attention. @ashokgehlot51
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 29, 2021
धमकी के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने एक ट्वीट में उदयपुर रेंज पुलिस और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग किया और कार्रवाई की मांग की.
इसके बाद गहलोत ने उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस निरीक्षक (एसपी) को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. वियायन की पहचान उदयपुर के सिमारी गांव के निवासी के रूप में हुई है.
वियायन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ा हुआ पाया गया.
उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह ने शनिवार को वियायन की गिरफ्तारी और हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की पुष्टि की.
आईजी ने ट्वीट किया, ‘हमारी टीम ने सिमारी के निवासी कपिल सिंह को गिरफ्तार किया है जिसने पत्रकार रोहिणी सिंह को बलात्कार और हत्या की धमकी दी थी.’
पत्रकार रोहिणी सिंह को मर्डर व रेप की धमकी देने के आरोपी कपिल सिंह को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की जा रही हैं। Fir no. 40/21 धारा 506,509 ipc and 67 IT act थाना गोवर्धन विलास, जिला-उदयपुर @ashokgehlot51 @rohini_sgh @IgpUdaipur @RajPoliceHelp
— Udaipur Police (@UdaipurPolice) January 30, 2021
वियायन ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि किसानों की रैली पर सिंह की रिपोर्टिंग के कारण उसे गुस्सा आया.
उदयपुर आईजी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के जारी आंदोलन पर सिंह की रिपोर्टिंग के तरीके से गुस्सा होकर उसने उन्हें धमकी दी.
Thank you @UdaipurPolice @ashokgehlot51 for prompt action. Disagreement should never be an excuse to indulge in abuse and rape and murder threats. We need safer spaces for women- online and off line. https://t.co/2lCZcAZitt
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 30, 2021
बाद में त्वरित कार्रवाई के लिए सिंह ने गहलोत और उदयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया.