रिहाई के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, ‘मुझे उस बात के चलते खरोंच आई, जो मैंने की तक नहीं’

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पैंतीस दिन जेल में बिताकर आए स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने रिहाई के बाद जारी अपने पहले वीडियो में कहा कि वे हमेशा दर्शकों को हंसाकर उन्हें ख़ुश करना चाहते हैं और उनका यह इरादा कभी नहीं रहा कि उनके चुटकुलों से किसी का भी दिल दुखे.

//
मुनव्वर फारूकी. (फोटो साभार: यूट्यूब)

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पैंतीस दिन जेल में बिताकर आए स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने रिहाई के बाद जारी अपने पहले वीडियो में कहा कि वे हमेशा दर्शकों को हंसाकर उन्हें ख़ुश करना चाहते हैं और उनका यह इरादा कभी नहीं रहा कि उनके चुटकुलों से किसी का भी दिल दुखे.

मुनव्वर फारूकी. (फोटो साभार: यूट्यूब)
मुनव्वर फारूकी. (फोटो साभार: यूट्यूब)

इंदौर: कला और मनोरंजन के क्षेत्रों को लोगों को आपस में जोड़ने का जरिया बताते हुए हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी ने कहा है कि वह हमेशा दर्शकों को हंसाकर उन्हें खुश करना चाहते हैं और उनका यह इरादा कभी नहीं रहा कि उनके चुटकुलों से किसी भी व्यक्ति का दिल दुखे.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत के तहत इंदौर के केंद्रीय जेल में 35 दिन गुजारने वाले 32 वर्षीय फारूकी ने यह भी कहा कि इंटरनेट पर ‘लड़ाई-झगड़े की भेड़चाल’ और ‘सियासत’ के चलते उन्हें उस बात की वजह से ‘खरोंच’ आई जो उन्होंने की तक नहीं थी.

हास्य कलाकार ने अपने यूट्यूब एकाउंट पर शनिवार देर रात जारी वीडियो में ये बातें कहीं. सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर उनकी जेल से रिहाई के बाद इस एकाउंट पर डाला गया यह पहला वीडियो है.

उन्हें बेहद नाटकीय घटनाक्रम के दौरान छह फरवरी की देर रात मीडिया की निगाहों से बचाते हुए जेल से रिहा किया गया था.

इंदौर और प्रयागराज में दर्ज आपराधिक मामलों में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक जैसे आरोपों का सामना कर रहे फारूकी ने हालांकि 10 मिनट 32 सेकंड के यूट्यूब वीडियो में इन प्रकरणों का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन खुलकर अपना पक्ष रखा.

उन्होंने ‘वेलेंटाइन-डे’ से ठीक पहले जारी वीडियो में कहा, ‘मैं किसी की भावनाओं को ठेस कैसे पहुंचा सकता हूं? मैं किसी का दिल कैसे दुखा सकता हूं? मैं तो किसी को धक्का तक लगने पर चार बार सॉरी बोल देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘याद है आज से 10 साल पहले हम इंटरनेट का यूज करते थे दोस्त बनाने के लिए और आज इंटरनेट पर सिर्फ दुश्मन बनाए जाते हैं. दुश्मन भी उसे जिसे आप जानते भी नहीं हैं और उस इंसान के लिए जो आपको नहीं जानता है.’

फारूकी के खिलाफ दर्ज मामलों में आईपीसी की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘मेरा यह इरादा हो ही नहीं सकता कि मेरे किसी भी चुटकुले से किसी भी व्यक्ति का दिल दुखे.’

फारूकी ने जोर देकर कहा कि इंटरनेट पर फिजूल की बातों को लेकर अंतहीन बहस-मुबाहिसों, गाली-गलौज और नफरत फैलाने का सिलसिला बंद होना चाहिए. हास्य कलाकार ने पूछा, ‘हम क्यों भूल चुके हैं कि इंटरनेट मनोरंजन और सूचनाओं के लिए है?’

फारूकी ने यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में इंदौर के विवादास्पद हास्य कार्यक्रम का सीधा जिक्र किए बगैर कहा, ‘क्या हम इंटरनेट पर बस लड़ते रहेंगे? यह जो भेड़चाल है, यह जो सियासत है, उसका कोई भी शिकार हो सकता है. मैं इसका शिकार नहीं हुआ, मुझ पर तो सिर्फ खरोंच आई और वह भी उस चीज की वजह से जो मैंने की तक नहीं थी.’

हास्य कलाकार ने कहा, ‘किसी की सियासत और किसी की भेड़चाल के चक्कर में किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है.’

उन्होंने यह भी कहा कि हर कलाकार लोगों के मनोरंजन के लिए काफी मेहनत करता है तथा ‘कला और मनोरंजन ने लोगों को हमेशा एक किया है.’

फारूकी ने कहा, ‘कुछ लोग इंटरनेट पर नफरत फैला रहे हैं. लेकिन हम नफरत फैलाने वालों को स्टार क्यों बनाएं? आप तय करें कि आप इंटरनेट पर प्यार बांटना चाहते हैं या नफरत?’

उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के साथ न उलझने की गुजारिश करते हुए कहा कि मैं अपने वीडियोज पर कमेंट इसलिए बंद किया था क्योंकि लोग वहां मुझे गाली दे रहे थे और उसके जवाब में मेरे प्रशंसक भी उलझ रहे थे. मैं अपने प्रशंसकों से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि कोई मुझे गाली दे तो प्लीज (आप लोग) गाली मत करो. यही तो नहीं करना है.

उन्होंने ‘मुनव्वर फारूकी लीविंग कॉमेडी’ (मुनव्वर फारूकी हास्य-व्यंग्य करना छोड़ रहे हैं) के शीर्षक से यूट्यूब पर वीडियो जारी किया. लेकिन इसके अंत में उन्होंने अपने प्रशंसकों से क्षमा मांगते हुए कहा कि शीर्षक का हिज्जा गलत लिखा गया था और इसका सही हिज्जा है- ‘मुनव्वर फारूकी लिविंग कॉमेडी’ (मुनव्वर फारूकी हास्य-व्यंग्य को जी रहे हैं).

फारूकी ने कहा, ‘मैं कॉमेडी की वजह से जिंदा हूं और कॉमेडी नहीं छोड़ सकता. जो लोग मुझसे नफरत कर रहे हैं, मैं उनका भी दिल जीत लूंगा. बस इसके लिए मुझे थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हर कलाकार को यह चुनौती नहीं मिलती. मुझे यह चुनौती मिली है और मैं सबका दिल जीतकर दिखाऊंगा.’

फारूकी ने एक अनाम शायर के हवाले से अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘मेरा ख्वाब जगेगा मेरी नींद भरी आंखों में, आंख लगे कभी तो थाम लेना हाथ मेरा, ताज चढ़ेगा सर, महल बनेगा, कभी लिखना रुके तो काट देना दोनों हाथ मेरे.’

बता दें कि इंदौर से भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत के बाद बीते एक जनवरी को इंदौर पुलिस ने फारूकी और पांच अन्य- नलिन यादव, एडविन एंथनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव, को गिरफ्तार किया था.

एकलव्य सिंह गौड़ ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि इस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं.

मुनव्वर को धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए उनकी कथित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस ने बाद में स्वीकार किया कि फारूकी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था.

वहीं, फारूकी के वकील दावा करते रहे हैं कि इन कथित टिप्पणियों को लेकर उनके मुवक्किल पर प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों का इंदौर के कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है और उनकी पुरानी प्रस्तुतियों के विवादों को लेकर उनके खिलाफ राजनीतिक दबाव में स्थानीय स्तर पर मामला गढ़ा गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)